Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एनआइ वर्क को लेकर 16 पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें रद, 18 के मार्ग बदले..

 

मुजफ्फरपुर, । कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की भीड़ कम होने के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या एक के लाइन नंबर एक और दो का प्री-नन इंटरलाकिंग कार्य हुआ। गुरुवार से नन इंटरलाकिंग कार्य होगा। यह तीन दिनों तक चलेगा। 16 पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें रद कर दी गई है। वहीं 18 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। सप्तक्रांति एक्सप्रेस का मेंटेनेंस बरौनी में होगा। गुरुवार से यह ट्रेन यहां यात्रियों को उतारने के बाद धुलाई के लिए बरौनी चली जाएगी और वहां से निर्धारित समय पर आकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए खुलेगी। बुधवार को कार्य का जायजा लेने सोनपुर रेलमंडल के एडीआरएम मुरली मनोहर प्रसाद भी पहुंचे। स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार के साथ पैदल ब्रह्मपुरा रेलवे गुमटी के आगे तक गए। वहां पर दो शंटिंग लाइन और रामदयालु की तरफ दो शंटिंग लाइन का इंटरलाकिंग हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी चार दिनों तक और भीड़ रहने की संभावना है। 12 को एनआइ खत्म होने के बाद सभी ट्रेनें मुजफ्फरपुर रूट से सामान्य रूप से चलने लगेंगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी की गई है।

 

आज से 12 तक रद रहने वाली सवारी व इंटरसिटी एक्सप्रेस
05266/05265 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
05254/05253 पाटलिपुत्र- मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
05288/05287 रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल
05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
05261/05262 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल
15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस
15201/15202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी
आज से 12 नवंबर तक बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा रूट से चलेगी

गोरखपुर से खुलने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस का हाजीपुर-शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेगी

आनंद विहार से चलने वाली 14008 सद्भावना एक्सप्रेस गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलेगी

रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14007 सद्भावना एक्सप्रेस पनियहवा- गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलेगी

आनंद विहार से खुलने वाली 14016 सद्भावना एक्सप्रेस गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलेगी

बरौनी से खुलने वाली 19038 बांद्रा-अवध एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलेगी

दरभंगा से खुलने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी- रक्सौल के रास्ते चलेगी

रक्सौल से खुलने वाली 15267 एलटीटी एक्सप्रेस रक्सौल-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी

कोलकाता से खुलने वाली 15051 पूर्वांचल एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलेगी

हावड़ा से खुलने वाली 13021 मिथिला एक्सप्रेस समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी

रक्सौल से खुलने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल-सीतामढ़ी- दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी

Kudhni Assembly By-election: उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू
यह भी पढ़ें
10 नवंबर को 15705 कटिहार- दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलेगी

नई दिल्ली से खुलने वाली 12524 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हाजीपुर-शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेगी

पाटलिपुत्र से खुलने वाली 03219 अयोध्या कैंट स्पेशल पाटलिपुत्र-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी

सीतामढ़ी से खुलने वाली 14005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी- दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी

आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलने वाली ट्रेनें
12 नवंबर तक भागलपुर व मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 13419/13420 जनसेवा नारायणपुर अनंत से खुलेगी
11 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12211 अप गरीबरथ एक्सप्रेस मोतिहारी स्टेशन से खुलेगी
11 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01675 आनंद विहार स्पेशल हाजीपुर से चलेगी
11 नवंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस 205 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!