समस्तीपुर;हमसफर एक्सप्रेस में इस तरीके से लायी जा रही थी शराब, बेडरोल अटेंडेंट गिरफ्तार.
हमसफर एक्सप्रेस ।समस्तीपुर। समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल टीम ने 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बेडरोल अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से कटिहार के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन के आगमन से पूर्व ही आरपीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्लेटफार्म पर तैनात थी।
एसी के कोच बी3 में मिली शराब
टीम ने ट्रेन के रुकते ही बोगी में प्रवेश कर तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान थ्री एसी के कोच संख्या बी 3 में जांच की। जांच के क्रम में बेडरोल रखने वाले रैक को भी खुलवा कर जांच किया। इस दौरान बैग में 24 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। टीम ने तत्काल अटेंडेंट को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा स्वयं कर रहे थे। टीम में सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिन्हा, महिला दारोगा निशा कुमारी, हवलदार डीके श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, राजीव कुमार आदि शामिल रहे। पूछताछ के उपरांत आरोपी की पहचान कटिहार निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। वह कोच अटेंडेंट के पद पर कार्यरत था। इसके उपरांत आरोपी को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। जहां से उसे कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। विदित हो शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर आरपीएफ टीम पूरी तरह से चौकसी बरत रही है।
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत विभूतिपुर वार्ड 6 में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस मामले में विभाग के जेई सिकंदर कुमार ने इस गांव के ही रामप्रकाश महतो के पुत्र विनोद महतो को आरोपित किया है। कहा है कि इसके यहां पूर्व का 4 हजार 491 रुपए बकाया रहने के कारण विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था। इसके बावजूद आरोपित द्वारा विद्युत ऊर्जा उपयोग में लाए जाने के कारण नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 12 हजार 38 रुपए की क्षति हुई है