समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर तीन काउंटर बढ़ाए गए:यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला..
समस्तीपुर ।
महापर्व छठ के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला है। ताकि स्टेशन पर जुट रहे अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बताया गया है कि समस्तीपुर स्टेशन पर समान यूपीएस टिकट के लिए 2 अतिरिक्त काउंटर खोला गया है। जबकि रिजर्वेशन काउंटर पर एक अतिरिक्त काउंटर चालू कर दिया गया है। अब यूटीएस टिकट काउंटर पर 6 टिकट काउंटर चल रहा है। जबकि रिजर्वेशन में 4 काउंटर चालू है। पूर्व में दोनों स्थानों पर क्रमशः चार और तीन काउंटर चला करता था।
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर स्टेशन पर रिजर्वेशन और यूटीएस में टिकट काउंटर बढ़ाया गया है। इसके अलावा समस्तीपुर रेलवे मंडल के दरभंगा, सहरसा, सीतामढ़ी, जयनगर, रक्सौल, बेतिया, मधेपुरा, मधुबनी आदि स्टेशनों पर भी जरूरत के हिसाब से टिकट काउंटर बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि छठ के बाद प्रत्येक वर्ष यात्रियों की भीड़ बढ़ती है। भीड़ को देखते हुए रिजर्वेशन से लेकर सामान्य टिकट काउंटर को बढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार तत्काल टिकट को लेकर अधिक मारामारी है जिसको देखते हुए तत्काल टिकट काउंटर पर भी आरपीएफ के अलावा अन पदाधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया है ,ताकि सभी लोगों को समान रूप से टिकट उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए मंडल में 3 दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है लोग स्पेशल ट्रेनों का उपयोग करें तो भीड़भाड़ से बच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि टिकट काउंटर पर जुट रही भीड़ से बचने के लिए यात्री 3 दिनों का एडवांस टिकट भी कटा सकते हैं अगर यात्री 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हैं तो वह खाली समय में 3 दिन पूर्व का टिकट एडवांस कटा सकते हैं ।और जिस दिन उन्हें यात्रा करनी हो सीधा ट्रेन में सवार हो जाए।