एसपी हृदयकान्त ने रोसड़ा थाना में रोसड़ा व विभूतिपुर थाना के कांडों की समीक्षा की..
समस्तीपुर ।एसपी हृदयकान्त ने बुधवार को रोसड़ा थाना में रोसड़ा व विभूतिपुर थाना के कांडों की समीक्षा की। इसके बाद एसपी ने बताया कि इस दौरान आईओ को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। कई कांडों के अनुसंधानक के केस फाइल को देख एसपी ने नाराजगी भी जतायी। उन्होंने वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर शीघ्र त्रुटियों को सही किये जाने की हिदायत दी ।
रिव्यू के दौरान कई मर्तबा एसपी तल्ख तेवर में भी दिखे। एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधानकर्ताओं को समय पर कांडों का अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया। फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीट बना गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया।
एसपी ने ठंड के समय चोरी एवं डकैती कि घटनाओं में वृद्धि की संभावना को देखते हुए निरंतर गश्ती अभियान चलाने एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निरंतर गश्ती अभियान चलाने एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ शिवम कुमार , सर्किल इंस्पेक्टर हरूनी राम एवं रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीष कामती के अलावे रोसड़ा व विभूतिपुर के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे .