Monday, November 25, 2024
Patna

Prakash Parv 2022: प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में हुआ एशिया के सबसे बड़े बिना पिलर वाले दरबार हॉल का उद्घाटन, जानें खासियत..

Prakash Parv 2022।पटना. गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना सिटी का दौरा कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर गुरु के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में आयोजित अखंड भजन कीर्तन में भाग लिया. वहीं प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब परिसर में बने नवनिर्मित सालस राय जौहरी दीवान हॉल का भी उद्घाटन किया.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूके के मोहिंदर बाबा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुद्वारा के विकास को लेकर काफी काम किया है. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा नालंदा जिले के राजगीर में बनाए गए शीतल कुंड गुरुद्वारा और गुरु का बाग गुरुद्वारा के पास बनाए गए. प्रकाश पुंज का हवाला देते हुए कहा कि सिख पंथ के प्रथम गुरु से लेकर दसवें गुरु तक का इतिहास प्रकाश पुंज में दर्शाया जाएगा.

बता दें, पटना साहिब गुरुद्वारा में इस दरबार हॉल का निर्माण गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था बर्मिंघम UK वाले बाबा मोहिंद्र सिंह ने करवाया है. यह हॉल 22400 स्क्वायर फिट का है. इस हॉल को बनने में 3 साल लगे और एक साल इसके गुंबद्दा के नक्काशी में समय लगा है.  इसके अंदर खूबसूरत नक्काशी की गई है. इसकी गुंबद को इतना आकर्षक बनाया गया है कि हर लोगों की आंखें चकाचौंध हो जाती हैं. लाखों की लागत से बने इस दरबार हॉल की एक और खासियत है कि गुंबद के नीचे आवाज इस तरह से निकलता है जैसे कोई बड़ा साउंड सिस्टम लगा हो.

‘पटना साहिब बेहद पवित्र स्थान है’

 

मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को बेहद पवित्र जगह करार देते हुए कहा कि दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब पूरे बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है. इस मौके पर वित्त, वाणिज्य और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में लगभग 45 मिनट बिताने के बाद मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!