Monday, November 25, 2024
Patna

छात्र ने डिप्रेशन में की आत्महत्या,परीक्षा में फेल होने पर लगाई फांसी..

पटना।मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के संत टोला में पॉलिटेक्निक के प्रायोगिक परीक्षा में फेल होने के बाद डिप्रेशन में चल रहे एक छात्र ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आज सुबह जब कमरे में युवक का फंदे से लटकता हुआ शव देखा तो घर में कोहराम मच गया. इसके बाद घटना की सूचना खड़गपुर थाना की पुलिस को दी गई.

परीक्षा में फेल होने के कारण दी जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत टोला निवासी संजय कुमार का 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एसआरएम आईटीआई संत टोला में पढ़ाई कर रहा था. इसके पूर्व पॉलिटेक्निक की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने के कारण वह परीक्षा में पास नहीं हो पाया. परीक्षा पास नहीं कर पाने को लेकर वह पिछले तीन-चार माह से हमेशा परेशान रहता और इसी वजह से वह डिप्रेशन में था.

फांसी लगाकर दी जान
सोमवार की देर रात मनीष अपने कमरे में खाना खाकर सोने चला गया. सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए तो मनीष का शव फंदे से झूलता देख परिजन सुधबुध खो बैठे और घर में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार सुन आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और माता-पिता व भाई सहित अन्य परिजनों को ढांढस दिया.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था
मृतक के पिता संजय कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक की प्रायोगिक परीक्षा में वह शामिल नहीं हो सका था जिसके कारण हुआ पास नहीं कर पाया. इसी वजह से वह डिप्रेशन में रहता था. वह आईटीआई भी कर रहा था. मृतक मनीष अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके दोनों बड़े भाई रेलवे में कार्यरत हैं. पिता आटा चक्की का मील चलाते है.

छात्र के आत्महत्या की सूचना मिलने पर खड़गपुर थाना के एएसआई अरविंद कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे और मृतक का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई कर रहे है. वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .

Kunal Gupta
error: Content is protected !!