सरायरंजन प्रखंड के लाटबसेपुरा पंचायत के मुखिया व उनके भाई से मांगी 10 लाख की रंगदारी.
समस्तीपुर ।
सरायरंजन। सरायरंजन प्रखंड के लाटबसेपुरा पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार व उनके व्यवसायी भाई से बदमाशों ने रंगदारी में दस लाख रुपये की राशि मांगी है। बदमाशों ने मुखिया की दुकान पर आकर रंगदारी का यह पत्र दिया है। जिसमे लखीसराय के अशोकधाम के पास 8 नवम्बर को शाम 5 बजे तक रंगदारी में मांगी गई राशि नहीं पहुंचाने पर अंजाम भुगतने की धमकी गयी है। इससे मुखिया और उनके भाई का परिवार सहमा हुआ है। मुखिया ने इस मामले में मुसरीघरारी थाना में आवेदन देकर जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगायी है।
थाना में दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि वे लाटबसेपुरा पंचायत के मुखिया हैं। घर पर ही वे भाई अशोक साह के साथ कपड़ा, खाद और गल्ले की दुकान चलाते हैं। 6 नवम्बर को बाइक से बदमाश आये और दुकान के समीप एक रुककर ठेला चालक राजेश पोद्दार से उनकी दुकान का पता पूछा। जिस पर बदमाश ने उसे बंद लिफाफा दुकान पर पहुंचाने को कहा। उस लिफाफे पर मुखिया मिथिलेश साह और उनके भाई अशोक साह का नाम था। लिफाफा खोलने पर उसमें से रंगदारी मांगने वाला पत्र मिला। जिसमें चुपचाप रंगदारी की मांग पूरा नहीं करने और किसी को जानकारी देने पर परिवार के सदस्यों की एक एक कर हत्या करने की धमकी दी गयी है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।