बिहार के इस रेलखंड पर जल्द ही दौड़ेगी वंदे भारत व राजधानी एक्सप्रेस,स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं..
पटना।IRCTC: अगले दो साल में देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में एक भागलपुर स्टेशन भी होगा. यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन का डेवलपमेंट वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तरह किया जायेगा. शनिवार को वार्षिक निरीक्षण करने भागलपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में उक्त बाते कहीं.
स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से चल रहा
उन्होंने कहा कि डीआरएम विकास चौबे की निगरानी में भागलपुर स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. मार्च तक भागलपुर स्टेशन ऑटोमेटिक चेंजिंग लाइटिंग सिस्टम से जगमग करेगा. ऑटोमेटिक चेंजिंग लाइटिंग सिस्टम लगाने की योजना बनायी गयी है. फसाड लाइटिंग सिस्टम का काम जल्द शुरू होगा.
त्रिपुरा के लिए भागलपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन
त्रिपुरा के लिए भागलपुर के रास्ते ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दे दिया गया है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होते ही उसे मूर्त रूप दे दिया जायेगा. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक विशेष ट्रेन से सुबह करीब 6.30 बजे भागलपुर पहुंचे थे. वह सैलून में ही रहे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार उनका इंस्पेक्शन भागलपुर स्टेशन पर नहीं था. रेलवे अधिकारियों से स्टेशन का फीडबैक लिया और मीडिया से बातचीत कर भागलपुर-साहिबगंज सेक्शन का निरीक्षण करने रवाना हो गये.
भागलपुर रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. महाप्रबंधक के साथ डीआरएम समेत पूर्व रेलवे व मालदा डिवीजन के अधिकारी साथ में थे. सबौर में उन्होंने विंडो इंस्पेक्शन के तहत एलसी गेट, ट्रेन व्हीकल यूनिट व ट्रैक्शन सब स्टेशन (टीएसएस) का निरीक्षण किया. घोघा स्टेशन पर लास्ट रिस्पांसिबल मोमेंट और माइनर ब्रिज का जायजा लिया. ट्रैकमैन व फील्ड स्टाफ से बातचीत की. कहलगांव-पीरपैंती तक 20 किमी में स्पीड ट्रायल लिया.
मंत्रालय की मंजूरी पर चलेगी राजधानी
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन को रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट योजना के तहत स्मार्ट स्टेशनों की सूची में शामिल कर लिया गया है. भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस को चलने की सारी प्रक्रिया पूरी करके मंत्रालय को भेज दिया गया है. मंत्रालय से अंतिम आदेश आने की देरी है. आदेश आते ही अगरतला दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जायेगा. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन भी दौड़ती नजर आयेगी. लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के भागलपुर तक विस्तारीकरण पर उन्होंने कहा कि इस प्रपोजल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इसे अपडेट करके बताऊंगा.
नयी ट्रेनों के चलाने व रखने में दिक्कत नहीं होगी
पूर्व रेलवे के जीएम ने कहा कि एस्केलेटर लगा है. लिफ्ट की भी यात्रियों को सुविधा मिल रही है. इस सुविधा में और विस्तार होगा. अभी और एस्केलेटर लगेगा. एक-दो महीने में और दो लिफ्ट चालू हो जायेगा. कोचिंग डीपो बन रहा है. नयी ट्रेनों के चलाने व रखने में दिक्कत नहीं होगी. ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट लगा है. गंदे पानी को रिसाइकिल करने की व्यवस्था की गयी है. पानी की कोई कमी नहीं रहेगी. आरक्षण टिकट केंद्र के सामने खाली जगह में फूड आन व्हील रेस्टोरेंट खोला जायेगा. ट्रेन के कोच वाले इस रेस्टोरेंट में स्वादष्टि व्यंजन का लुत्फ जल्द ही उठा सकेंगे.
ट्रेन के डिब्बे में रेस्टोरेंट का ले सकेंगे मजा
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ‘ट्रेनवाला’ रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है, जहां आने वाले लोग यादगार अनुभव के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सके. ‘ट्रेनवाला’ रेस्टोरेंट को रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आरक्षण केंद्र के पास खोला जायेगा, ताकि यहां यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लजीज भोजन का लुत्फ उठा सके. रेलवे अपने पुराने ट्रेन के कोचों को आरामदायक, सुंदर और बेहतरीन रेस्टोरेंट के रूप में प्रयोग करेगी. इसे ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ (कोच रेस्टोरेंट) के नाम से जाना जायेगा. भागलपुर में भी कोचवाला रेस्टोरेंट खोलने की योजना प्रस्तावित है. ट्रेन के कोच को डेकोरेट कर रेस्टोरेंट खोला जायेगा. चह्निति जगह पर कोच को रखने और रेस्टोरेंट खेलने के लिए मेन रेललाइन से पटरी बिछायी जायेगी. यहां दो कोच होंगे.
वातानुकूलित रेस्टोरेंट के पहले कोच में टी, स्नैक्स उपलब्ध होगा. दूसरे 42 सीटों वाले कोच में लोग नाश्ता, लंच और डिनर कर सकेंगे. ‘ट्रेनवाला’ रेस्टोरेंट लोगों को आकर्षित करे, इसके लिए इंटीरियर पर काफी ध्यान दिया जायेगा.