Saturday, November 23, 2024
Vaishali

बीपीएससी ने जारी किया एग्जाम का पूरा शेड्यूल,एडमिट कार्ड इस तरह करें Download.

 

BPSC 2020 AE Civil Exam Date:
पटना: बीपीएससी (BPSC) ने बिहार लोक सेवा आयोग सहायक इंजीनियरिंग एग्जाम 2022 (BPSC AE Exam 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. कल यानी कि गुरुवार 3 नवंबर को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा. बीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर आज बुधवार को एई परीक्षा की डेट जारी की है. इसके मुताबिक 10 और 11 नवंबर को तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in once से एई एडमिट कार्ड की जांच और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

एग्जाम देने से पहले जान लें ये बात

 

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रूल्स का खास ध्यान रखना होगा. एडमिट कार्ड पर लिखे टाइमिंग के अनुसार बीपीएससी एई परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता होगी. परीक्षा केंद्र के लिए उपस्थित होने के दौरान प्रवेश पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा. एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार एई एडमिट कार्ड पर परीक्षा के समय, स्थान और अन्य निर्देशों की जांच कर सकते हैं.

डाक के माध्यम से नहीं आएगा एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि बीपीएससी डाक के माध्यम से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजेगा और उम्मीदवारों को केवल वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. बता दें कि बीपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2022 के लिए लिखित माध्यम से परीक्षा लेगा. लिखित परीक्षा में चार अनिवार्य पेपर और दो वैकल्पिक पेपर शामिल होंगे.

ऐसे मिलेंगे मार्क्स

वहीं वैकल्पिक पेपर का चयन उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार करना होगा. बीपीएससी एई परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. विषय के पेपर के लिए उम्मीदवारों के पास एक घंटे का वक्त होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!