Sunday, November 24, 2024
Vaishali

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने दो साल तक युवती का किया यौन शोषण,अब शादी से इंकार.पहुंची पुलिस..

 

समस्तीपुर। सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. चंदन चौधरी पर पटना की रहने वाली फिजियोथेरेपी की एक छात्रा से शादी का वादा कर दो साल तक यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में छात्रा ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई। सूचना देने पर चिकित्सक ने शादी से पहले बच्चे होने पर समाज में गलत संदेश जाने की बात कहकर गर्भपात करा दिया। फिर उसके परिवार द्वारा 40 लाख रुपया दहेज की मांग किया जाने लगा।

दहेज नहीं देने पर शादी से इंकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पटना महिला थाने में पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के बाद आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। साथ ही पीड़िता छात्रा को भी शिनाख्त के लिए साथ लाई। चिकित्सक सुबह से ही ड्यूटी से फरार था। पटना महिला थाने की पुलिस अवर निरीक्षक लूसी कुमारी ने सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र दिया।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर चौक निवासी सूरज चौधरी के पुत्र डा. चंदन कुमार चौधरी से मुलाकात होती थी। कुछ दिनों तक मुलाकात के उपरांत दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। छात्रा ने बताया कि डा. चंदन ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे उसने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद चिकित्सक हमेशा उसे पटना के गर्दनीबाग स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर दो वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। छात्रा को गया से बुलाकर अपने फ्लैट पर भी एक सप्ताह तक रखता था। वहां उसका भाई विकास चौधरी, भतीजा सुशील चौधरी, सुभाष चौधरी भी रहता था।

दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने बताया कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वह गर्भवती हो गई। इसकी सूचना देने पर फ्लैट में बुलाकर बहला फुसला कर सिर दर्द और उल्टी की दवा के बदले गर्भपात का दवा खिला दी। इससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई थी। 15 दिनों तक फ्लैट पर ही रखकर इलाज किया। इसके बाद अपने गांव ले जाकर पूरे परिवार से भी मिलवाया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!