अग्निवीर बनने के लिए मुजफ्फरपुर में अभ्यर्थियों ने लगाया दमखम,ये प्रमाणपत्र रखना जरूरी.
मुजफ्फरपुर। चक्कर मैदान में आज अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें औरंगाबाद, गया और जहानाबाद के अभ्यर्थी शामिल हैं। बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के डीडीजी (डिप्टी डायरेक्टर जनरल बिहार-झारखंड) सेना मेडल ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने कहा कि बिहार में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पूरी पारदर्शितापूर्ण है। प्रक्रिया 22 जून 2022 से शुरू हुई। मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में दो से 14 नवंबर तक गया सेना भर्ती बोर्ड की भर्ती होगी। इसमें 75 से 80 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। गया सेना भर्ती बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की निर्धारित सूची के अनुसार युवाओं की भर्ती ली जा रही है। उन्होंने कहा कि उसके बाद मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के उत्तर बिहार के आठ जिलों की भर्ती ली जाएगी। गुुरुवार को गया सेना भर्ती बोर्ड की अग्निवीर भर्ती के दूसरे दिन नौ जिलों के करीब 5500 अभ्यर्थियों ने टेक्निकल पद के लिए दमखम दिखाया।
AGNIVEER RECRUITMENT:
उत्तर बिहार के लिए 17 नवंबर को भर्ती
17 नवंबर से चार दिसंबर तक मुजफ्फरपुर एआरओ के अधीन आठ जिले मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के लिए अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया होगी। इसमें डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। शारीरिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की अगले दिन मेडिकल जांच भी की जा रही है। जनवरी में मेडिकल फिट अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए भरपूर सहयोग की भी सराहना की। कहा कि संरक्षा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत को उन्होंने धन्यवाद दिया।
उम्र सीमा में दी गई दो साल की छूट
डीडीजी ने कहा कि कोरोना काल में पौने दो साल के बाद सेना में भर्ती ली जा रही है। सेना हेडक्वार्टर के आदेश पर उम्र में दो साल की छूट दी जा रही है। 21 साल निर्धारित हैं। इस बार 23 साल तक की उम्र वाले युवाओं की भर्ती ली जा रही है।
इन जिलों के अभ्यर्थियों की चली भर्ती
गया सेना भर्ती बोर्ड के अधीन नौ जिले में अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के अभ्यर्थियों ने 400 मीटर ट्रैक पर दौड़ लगाई। अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए 200 का बैच बनाकर शारीरिक दक्षता की बाधा पार की। उसके बाद देर रात उनके सभी तरह के प्रमाणपत्रों की आनलाइन जांच की गई।
बिचौलिए के बारे में दें सूचना
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती निदेशक सेना मेडल कर्नल बाबी जसरोटिया ने सभी अभ्यर्थियों को बिचौलिओं से सावधान रहने को कहा है। साथ ही अधिसूचना के अनुसार दस्तावेजों को रखने के लिए कहा है। भर्ती संबंधी कोई भी गलत जानकारी से लोग गुमराह करते हैं तो अविलंब भर्ती बोर्ड को सूचना दें। कोई कठिनाई एवं समस्या होने पर एआरओ हेल्प लाईन नंबर 8092828689 पर संपर्क करें।
ये प्रमाणपत्र रखना जरूरी
शपथ पत्र
दसवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाणपत्र
बारहवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाणपत्र
चरित्र प्रमाणपत्र
निवास प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र
एनसीसी, खेल-कूद प्रमाणपत्र /सैनिक/भूतपूर्व सैनिक का प्रमाणपत्र
आधार कार्ड/मतदाता कार्ड/आयकर कार्ड
अविवाहित प्रमाणपत्र
सेना भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर अंतर्गत आठ जिलों की होनेवाली भर्ती की जानकारी के लिए भी युवक आ रहे हैं। गुरुवार को मोतिहारी से आए आधा दर्जन युवकों ने बताया कि उन्होंने अग्निवीर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा। सूरज कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य युवकों ने बताया कि कुछ युवकों का एडमिट कार्ड डाउनलोड हुआ है, लेकिन कुछ का नहीं। जानकारी मिलने पर सेना के अधिकारी का कहना है कि उनको संतुष्ट कर भेजा जाएगा।