समस्तीपुर मे कार्ड आधार से लिंक नहीं कराने पर 5.26 लाख लाेग होंगे राशन से वंचित..
समस्तीपुर ।
निर्भय कुमार सिंह| समस्तीपुर | वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत अब जिले के किसी भी उपभोक्ता को देश के किसी भी राज्य में राशन मिल सकेगा। हाल ही में असम अंतिम राज्य के रूप में इस योजना से जुड़ गया है। इससे वहां रहने वाले जिले के किसी कार्डधारी को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन का लाभ मिल सकता है। हालांकि लाभुक का यहां के राशन कार्ड में नाम होने के साथ ही उनका आधार नंबर यहां के राशन कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में लाभुकों को जिला के बाहर कहीं भी राशन मिलना मुश्किल हो जाएगा। बताया गया है कि जिले में 8,63,106 परिवार के 40,20,585 उपभोक्ता को पीडीएस के माध्यम से राशन दी जाती है। इसमें से 12.96 फीसदी यानी 5,26,236 उपभोक्ताओं का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से आधार लिंक को अनिवार्य कर दिया गया है। अभी इसकी अवधि बढ़ाकर दिसंबर कर दी गई है। उस समय तक राशन कार्ड में आधार लिंक नहीं कराने से लाभुक बाहर के साथ यहां भी राशन से वंचित हो सकते हैं।
आरटीपीएस के अलावा आरसीएमएस माध्यम से बनेगा कार्ड | बताया गया कि राशन कार्ड केवल आरटीपीएस काउंटर से ही नहीं बनेगा। इसे राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम से एसडीओ के यहां आवेदन देकर सीधे बनवाया जा सकता है। इसमें बहुत गरीब रिक्शा या ठेला चालक या अत्यधिक जरूरतमंद को शामिल किया जाएगा।
^वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत अब देश के सभी राज्यों में उपभोक्ताओं को राशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए राशन कार्ड में प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग जरूरी है। विभाग ने दिसंबर तक का समय दिया है। 5 लाख से ज्यादा का आधार सीडिंग बांकी है। आधार नहीं जुटने में राशन में दिक्कत होगी।
-महबूब आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर
सोर्स:भास्कर।