Monday, November 25, 2024
Patna

Bihar Weather Updates:रहें सावधान,बिहार मे उत्तर पछुआ हवा का दिखेगा असर,मौसम विभाग ने किया अलर्ट..

Bihar Weather Updates,November 2022: प्रदेश में पछुआ हवा की गति कम होने के कारण अभी तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी लेकिन बदलते मौसम के बीच बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna Meteorological Centre) के अनुसार पूरे प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह है और इसकी गति छह से आठ किमी प्रतिघंटा है. इसके चलते अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

पारा में आंशिक गिरावट के आसार

 

बिहार में मौसम कैसा रहेगा (Weather in Bihar) अगर इसकी बात करें तो अभी बहुत ज्यादा तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं दिख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. वहीं इसके बाद पारे में आंशिक गिरावट के आसार हैं. यानी पांच दिनों के बाद लोगों को ठंड का अच्छा एहसास होने लगेगा.

प्रदेश के गया में रहा सबसे कम तापमान

बुधवार को न्यूनतम तापमान गया में दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण व बेगूसराय में दर्ज किया गया. अभी आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, रोहतास व पूर्णिया के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों का तापमान सामान्य बना रहा. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिनों के लिए यही पूर्वानुमान जारी किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!