दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा,जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण
समस्तीपुर।
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 भेरोखरा ब्राह्मण टोला स्थित मां काली शक्तिपीठ के परिसर में दो दिवसीय अष्ट्याम महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर से नगर भ्रमण करते हुए महावीर चौक, मनसा नगर, थाना चौक, गोला बाजार, नीम चौक, रामदयाल चौक, सुभाष चौक होते हुए भेरोखरा काली पोखर तक लाल पीले वस्त्र से सुसज्जित 301 कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। श्रद्धालुओं ने विद्वान आचार्य पंडित शंभूकांत झा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पोखर से जल का आहरण किया। तत्पश्चात कन्याओं के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने नगर परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर मंदिर में कलश की स्थापना कर पूरे विधि विधान व मंत्रोचार के साथ मां काली की पूजा अर्चना की।
काली-दुर्गे, राधेश्याम, गौरीशंकर सीताराम का किया संकीर्तन
श्रद्धालुओं ने काली दुर्गे राधे श्याम, गौरी शंकर सीताराम महामंत्र का संगीतमय जाप किया। शोभा यात्रा में घोड़ा, बैंड-बाजे, नवरंगी पताका आदि को शामिल किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच निकली कलश शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान से सुशोभित कन्या व भक्तों ने भगवती मां काली, मां दुर्गा एवं भोले शंकर के जयकारे लगाते रहे। नवीन कुमार द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भगवा गमछा का वितरण किया गया। मौके पर प्रमुख यजमान सियाराम पांडेय समेत प्रमुख प्रतिनिधि अनिल शर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, संतोष चौधरी, पूर्व जिला पार्षद निजाम अहमद, मनोज कुमार सिंह, जवाहर लाल साह, राजकुमार पंडित, अनिकेत कुमार, आशुतोष कुमार, राजकुमार राय, बादल मिश्रा समेत पूजा समिति के अवधेश चौबे, सुशील चौबे, जयशंकर तिवारी, नवल किशोर तिवारी, राजकमल पांडेय, सत्यम पांडेय, कन्हैया पांडेय, चुन्नू पांडेय, सुधांशु चौबे, आदित्य चौबे, राजा ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, गणपति, आदर्श समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।