Monday, November 25, 2024
Vaishali

दलसिंहसराय:डैनी चौक से 33 नंबर गुमटी तक कई जगहों पर सड़क जर्जर, राहगीरों काे हो रही परेशानी

 

दलसिंहसराय।नगर परिषद के वार्ड नंबर- 3 और 4 में अधिकारियों की अनदेखी के कारण जर्जर सड़क से आने-जाने में लाेगाें काे परेशानी हाे रही है। शहर में कई जगह ऐसे हालत बने हुए है। बारिश के बाद टूटी सड़कोें पर अब तक मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। इससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। ऊपर से सड़क पर नाले की पानी की वजह से लोगों का कई सड़कों पर चलना तक दुश्वार हो चुका है। 33 नंबर गुमटी से होते हुए यह सड़क डैनी चौक तक कई जगहों पर जर्जर हो चुकी है। इससे आये दिन सड़क पर दुर्घटना होते रहती है। दीपावली से पूर्व सड़क को ठीक करवाया गया था। लेकिन फिर वही हालात है। जबकि शहर से बाहर निकलने के लिए इस सड़क का उपयोग बायपास में लोग कर रहे हैं।

दुकानदारों को हो रही ज्यादा परेशानी
टूटी सड़कों व धूल से सबसे ज्यादा परेशानी इन सड़कों के किनारे स्थित दुकानदारों को हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि पूरा दिन वाहनों की वजह से धूल उड़ते रहते हैं। इस कारण उनकी दुकानों में रखा सामान भी खराब हो जाता है। धूल रहने से यहां से गुजरने वालों के साथ ही यहां आने वालों को भी परेशानी होती है। उनका सारा सामान भी खराब हो जाता है। इस कारण उनको दिन में दो से तीन बार अपनी दुकानों की सफाई करनी पड़ती है। दुकानदारों का कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें ही हो रहा है। धूल के कारण लोगों को अनेक प्रकार के रोग भी हो रहे हैं।
मोहल्लेवासियाें ने की सड़क की मरम्मत की मांग : टूटी सड़क के कारण यह समस्या हो रही है। यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो कोई बड़ी घटना इस रोड में हो सकती है। दुकानदारों का टूटी सड़क से उड़ने वाली धूल के कारण सारा सामान खराब हो जाता है। इससे उनको परेशानी हो रही है। रोड की मरम्मत होकर ठीक किया जाए तो समस्या का समाधान हो।

जांच कर समस्या का हाेगा निदान
^जो सड़क टूटी हुई है, उसकी जांच करवाई जाएगी। उसके बाद जल्द ही समस्या का निदान करा दिया जाएगा।
प्रियंका कुमारी, अनुमंडल अधिकारी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!