Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

पेट दर्द से परेशान महिला ने नदी में लगाई छलांग, साधु ने अपनी जान पर खेलकर बचाई जान

 

Gopalganj News:
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में बीमारी से परेशान एक महिला ने आत्महत्या करने की नियत से इटवा पुल से दाहा नदी में छलांग लगा दी. नदी के बहाव में महिला बहने लगी थी. महिला को नदी में बहते देख इटवा मंदिर के साधु ने नदी में कूदकर महिला की जान बचा ली. साधु ने दाहा नदी से बाहर निकालकर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पीड़ित महिला का नाम अंकिता देवी बताया जा रहा है, जो सीवान जिला के सिसवन इलाके की रहनेवाली है.

महिला द्वारा नदी में कूदने की घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है किन कारणों से महिला ने इस तरह का कदम उठाया. उन्होंने कहा कि महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

नदी का पानी पीने से बिगड़ी हालत
बताया गया कि दाहा नदी के पुल से छलांग लगाने वाली महिला को अंदरुनी चोट नहीं आई है. महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि नदी का पानी अत्यधिक पी लेने के कारण उसकी हालत गंभीर है. डाक्टरों ने बताया कि अगले चार से पांच घंटे अहम हैं. हालांकि दवाइयां दी जा रही है, ताकि महिला जल्दी ठीक हो सके.

पूजा छोड़ नदी में कूद पड़े साधु
महिला ने थावे थाने के इटवा पुल से जब दाहा नदी में छलांग लगाई तब वहां मंदिर के पुजारी गुरु चरण दास पूजा करने जा रहे थे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि पूजा के दौरान ही एक महिला को नदी में डूबते हुए चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वो नदी के पास पहुंचे. जहां महिला नदी के गहरे पानी में डूब रही थी. साधु ने महिला को नदी में डूबता देख तुरंत नदी में छलांग लगा दी. उन्होंने तैरकर महिला की जान बचाई.

परिजन नहीं करा रहे थे
इलाज के बाद महिला ने होश आने पर बताया कि वह महीनों से पेट दर्द की शिकायत से परेशान है. परिजनों से इलाज कराने के लिए बोली तो परिजन नाराज हो गए. महिला ने बताया कि परिजनों ने उसे घर से भाग जाने और नदी में कूद जाने का कमेंट करने लगे. जिससे आहत होकर महिला ने गोपालगंज-सीवान एनएच-531 पर इटवा पुल से दाहा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!