LPG Cylinder New Price: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता,यहां देखें बड़े शहरों में क्या हैं दाम..
LPG Cylinder New Price:पटना: सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 115 रुपये तक की बड़ी राहत दी गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस की बात करें तो यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है. देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price) के प्राइस में छह जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए जानते हैं कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम होने के बाद ये देश के पांच बड़े शहरों में अब नया दाम क्या होगा.
पांच बड़े शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम- (19 किलो)
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1744 रुपये में मिलेगा.
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा.
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1696 रुपये में मिलेगा.
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा.
पटना में कमर्शियल एलपीसी गैस सिलेंडर 1997 रुपये में मिलेगा.
पांच बड़े शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम- (14.2 किलो)
दिल्ली-1053 रुपये
कोलकाता-1079 रुपये
मुंबई-1052.5 रुपये
चेन्नई-1068.5 रुपये
पटना- 1151 रुपये
आज से ही नई कीमत हो जाएगी लागू
इसके अलावा पटना में पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये है. वहीं 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की बात करें तो अभी इसकी कीमत 826.50 रुपये पर है. बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है. एक बार फिर कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में राहत दी गई है. नई कीमत आज एक नंबर से ही लागू हो जाएगी.