Monday, November 25, 2024
Vaishali

बिहार में एक नवंबर से शुरू होगी धान की खरीदी, जानें इस बार कितना MSP मिलेगा..

 

पटना: बिहार के किसान भाइयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इस बार बिहार सरकार प्रदेश में अगले माह यानी नवंबर से धान की खरीदी शुरू कर देगी. सरकार ने इसकी तैयारी राज्यभर में अभी से ही शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस बार नीतीश सरकार ने 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है.

2040 रुपये प्रति क्विंटल रहेगा समर्थन मूल्य
राज्य सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अगले माह यानी नवंबर की पहली तारीख से उत्तर और दक्षिण बिहार में धान की खरीदी शुरू की जाएगी. खरीफ सत्र 2022-23 में A ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपये और साधारण धान के लिए एमएसपी 2040 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इस साल भी पिछले वर्ष की तरह 45 लाख मैट्रिक टन धान और 20 लाख मैट्रिक टन चावल खरीद का लक्ष्य किया गया है.

31 मार्च 2023 तक खरीद जारी रहेगी
जानकारी के मुताबिक इसबार भी राज्य सरकार बीते साल की तरह कुल 8463 पैक्सों के जरिए सरकार किसानों से धान खरीद करेगी. धान खरीदी के लिए कृषि विभाग की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सरकार को धान बेचने वाले इच्छुक किसान तय समय सीमा के अंदर रजिस्ट्रेश करा लें. इस बार 31 मार्च 2023 तक खरीद जारी रहेगी. इस अवधि में किसान अपने क्षेत्र के निर्धारित केंद्रों पर धान की बिक्री कर सकते हैं.

गाइडलाइन जारी किये गए
धान खरीदी के लिए कृषि विभाग ने सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिये हैं. राइस मिलरों से इस बार उसना चावल की खरीदी को वरीयता दी जाएगी. इस बार बंटाईदारों से अधिकतम 100 क्लिंटल धान खरीदे जाएंगे जबकि खेतिहर मालिक यानि रैयत से 250 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी. धान खरीद के लिए प्रति पैक्स 7 से 12 लाख रुपये तक की राशि जल्द ही मुहैया करा दी जाएगी. जिससे किसानों को जल्द उपज की राशि मिल सके.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!