दलसिंहसराय:440 किसानों के बीच 6,95,536 रुपये का बोनस किया गया वितरण .
दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर में शुक्रवार को मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ समस्तीपुर की इकाई जलालपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा छठा बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया.समारोह की अध्यक्षता अनिल कुमार महतो एंव संचालन विनोद कुमार समीर ने किया. समारोह में आये मुख्य अतिथि मिथिला दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष उमेश राय,विभूतिपुर विधायक अजय कुमार,पूर्व अध्यक्ष,मि. दु.उ.स.स.ली.समस्तीपुर के श्याम शंकर प्र. ठाकुर,बी.ओ.डी. सदस्य,वैद्यनाथ राय,सदस्य राजीव मिश्रा,अरविन्द कुमार, कमलेश्वर राय,रविन्द्र राय,रावली यादव, सचिव पंकज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
आये सभी अतिथियों को पाग, चादर, माला पहना कर स्वागत किया गया.इस दौरान अतिथियों द्वारा दो वितीय वर्ष 2019-20 एंव 2020-21 में किसानों में सन्तोष सिंह, रणवीर चौधरी,सुरेश सिंह,श्रीराम महतो,नरेश सिंह,रविन्द्र कुमार राय,नन्दु कुमार,खखन महतो,अनील कुमार महतो,महेन्द्र राय,मन्तेश्वर चौधरी,उपेन्द्र प्रसाद सिंह,अच्छेलाल महतो,रत्नेश राय,अजीत कुमार महतो सहित कुल 440 किसानों के बीच 6,95,536 रुपये का बोनस वितरण किया गया.
वक्ताओ ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
यह लाभांश वितरण समारोह अपने सफलताओं को संजोने, तरूण उर्जा के साथ नवीन संकल्पों को दोहराने,चुनौतियों का सामना करने के लिए,अपने आत्म विश्वास को फिर से जगाने का दिन है.दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक समाजिक,बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास की अविचलित तीव्रधारा में प्रतिविम्बित सुनहरे भविष्य के लिए किसानों को ओर बेहतर करने की जरूरत है.दुग्ध उत्पादक किसानों ने अपना पसीना बहाकर तमाम कठिनाईयों व प्राकृतिक आपदाओं को झेलते हुए दुग्ध सहकारिता के रथ को निरंतर आगे बढ़ाने का काम किया है वह काबिलेतारीफ है.जो मानव मात्र तो क्या अदृश्य भक्तियों के लिए भी विस्मयकारी है.
आज जहाँ पूरे देश में भ्रष्टाचार अपनी पराकाष्ठा पर है,कलयुग का पुरुशार्थ अपना चर्मोत्कर्ष लांघने को तैयार है,ऐसे परिवेश में हमारे जलालपुर के नौजवानों ने अपने गैया के संग बांसुरे बजाते हुए प्रतिवर्ष सहकारी मंच से अपने दुग्ध व्यवसाय के मुनाफे का हिस्सा आपस में बांटते है.जो समानांतर सतयुग का संदेशवाहक है.मौके पर रामपुर जलालपुर के निवर्तमान मुखिया सुमित भूषण चौधरी,इंजीनियर अमित अभिषेक, जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज,सन्तोष सिंह,अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.