समस्तीपुर के मगरदही घाट पर शातिर दुलारे समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व गाेली बरामद..
समस्तीपुर।शहर के मगरदही घाट के पास नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश मो. दुलारे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दुलारे शहर के पेठिया गाछी मोहल्ला का रहने वाला है। इस पर पूर्व से आर्म्स एक्ट समेत रंगदारी व शराब कारोबार का मामला दर्ज है। इसके साथ गिरफ्तार अन्य बदमाशों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव के हरि पासवान का पुत्र दीपक कुमार व लाल बाबू राय का पुत्र दिनकर प्रसाद दिन के रूप में की गई है। बदमाशों के पास से देसी पिस्टल व गोली बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि मगरदही घाट के पास बदमाश जमा होने वाले हैं। सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में प्रशिक्षु दारोगा दीप शिखा, फेजुल अंसारी, अशोक कुमार के साथ पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की। इसी दौरान जितवारपुर की ओर से आ रहा तीनों युवक भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जिसके पास से चेकिंग में पिस्टल मिला। इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेजा जा रहा है। नगर पुलिस ने शहर के बहादुरपुर मोहल्ला में छापेमारी कर शराब कारोबार व आर्म्स एक्ट के मामले में कई महीने से फरार चल रहे रविंद्र कुमार उर्फ कट्टा को गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।