Tuesday, November 26, 2024
Patna

Brother kills sister;भैया दूज के दिन मुझे क्‍यों मार रहे हो भाई, प्‍लीज… ऐसा ना करो, क्‍या मैं किसी से प्रेम नहीं कर सकती?

Brother kills sister ..शैलेंद्र ठाकुर, शाहकुंड (भागलपुर)। Brother kills sister : एक और सरकार जहां बेटी पढ़ाओ एवं बेटी बचाओ के नारे लगवा रही है। वहीं, अभी भी ग्रामीण इलाके में दकियानूसी परंपरा के कारण बेटी को पूर्णरूपेण आजादी नहीं मिल पाई है। बेटी के साथ हुए अन्‍याय का ऐसा ही एक मामला सजौर थाना क्षेत्र के चंद्रमा गांव में देखने को मिला। जहां 22 वर्षीय शिक्षित युवती शिवानी सोलंकी के अंतरजातीय विवाह करने पर उनके सगे भाई ने ही उनकी हत्या कर दी। अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में रूढ़िवादी परंपरा कायम है। चाहे वह शिक्षित परिवार हो या अशिक्षित।

घटना झकझोर करने वाली
चंद्रमा गांव में इस हृदय विदारक घटना में आसपास के ग्रामीण इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार और गुरुवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार भैया दूज है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र व स्‍वस्‍थ्‍य, समृद्ध व सफल जीवन की कामना करते हैं। जहां बहन को डोली में बिठाकर विदा करना चाहिए था, भाई ने ही अपनी बहन हत्‍या कर दी। भाई को अंतरजातीय विवाह नागवार गुजरा। दीपावली की रात जहां पूरे देश में खुशियां बांटी जा रही थी, वहीं चंद्रमा गांव में निर्भय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के घर में मातम पसर गया।

स्‍वजनों के मर्जी के विरूद्ध की शादी
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी शिवानी सोलंकी पढ़ने लिखने में काफी होनहार थी। शिवानी सोलंकी की बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी। शिवानी सोलंकी बांका जिला अंतर्गत रजौन कॉलेज में पढ़ाई करती थी। इलाके के लोगों ने बताया कि लड़की पढ़ाई-लिखाई में काफी अव्वल थी। लेकिन एक गलती ने शिवानी सोलंकी की दुनिया ही उजाड़ कर रख दी। शिवानी सोलंकी कि सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने अपने स्वजनों के मर्जी के विरुद्ध अंतरजातीय विवाह कर ली थी। स्वजनों की बात को ठुकरा दी। स्वजन चाहते थे कि शिवानी सोलंकी की स्वजाति में शादी हो और शिवानी सोलंकी भी स्वजन की बात को स्वीकार करे। लेकिन शिवानी सोलंकी का तो प्रेम परवान पर चढ़ चुका है। वह ब्राह्मण जाति के एक युवक से प्‍यार कर बैठी। लड़की राजपूत परिवार से है।

पढ़ाई के दौरान प्रेम
शिवानी सोलंकी रजौन कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। उसी कॉलेज में भागलपुर जिले के जगदीशपुर के कनेरी गांव निवासी प्रिंस कुमार तिवारी भी पढ़ाई करता था। वह स्व. राजीव तिवारी का पुत्र है। प्रिंस भागलपुर के पूर्व लोकसभा सांसद स्‍व. प्रभाष चंद्र तिवारी (भाजपा) का रिश्‍तेदार बताया जाता है। प्रिंस व शिवानी के बीच बीते एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रिंस के बड़े भाई कौशल तिवारी ने बताया कि सितंबर माह में दोनों ने घर से भागकर देवघर में जाकर शादी कर ली। प्रिंस के स्‍वजन ने इस प्रेम विवाह को स्‍वीकार्य कर लिया, लेकिन शिवानी सोलंकी के स्वजनों को यह नागवार गुजरी। इसी आवेश में आकर सगे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी।

विश्‍वास दिलाकर बहन को बुलाया घर
ग्रामीणों के अनुसार शादी के बाद शिवानी अपने पति प्रिंस के पास थी। शिवानी के भाई साहिल कुमार सिंह उर्फ ढालू सिंह उर्फ अमित ने दीपावली के एक दिन पूर्व फोन कर घर आने कहा। साहिल ने अपनी बहन को फोन करके कहा कि दीपावली में यहां आ जाओ। भैया दूज भी है। पर्व में साथ-साथ रहेंगे। साहिल में यह भी कहा कि वह गुस्‍से में नहीं है। शिवानी को भरोसा हो गया और वह घर आ गई। दीपावली की रात साहिल ने अपनी बहन की हत्‍या कर दी। इस दौरान उसकी बहन रोती रही। बोल रही थी पर्व में बुलाए हो, क्‍यों मार रहे हो। भैया दूज है। भाई बहन का पर्व है। इस पर्व में कोई अपनी बहन को कैसे मार सकता है। लेकिन साहिल ने कुछ नहीं सुना और अपनी बहन पर गोली चला दी।

अंतरजातीय विवाह से नाराज था भाई
अंतरजातीय विवाह से नाराज भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमी युगल ने झारखंड के देवघर में भागकर विवाह कर लिया था। घटना दीपावली की रात की है। सूचना मिलने पर डीएसपी (विधि व्यवस्था) गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत शिवानी सोलंकी की मां राधा देवी ने अपने सगे बेटे साहिल कुमार सिंह उर्फ ढालू सिंह उर्फ अमित सिंह, मृतका के चचेरे भाई रोशन सिंह उर्फ लालू सिंह एवं जेठ अभय सिंह को नामजद आरोपित बनाते हुए सजौर थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि चंद्रमा गांव निवासी निर्भय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की बेटी शिवानी सोलंकी (22) बांका जिला अंतर्गत रजौन कालेज में पढ़ाई कर रही थी। बीते 22 सितंबर को शिवानी रजौन से लापता हो गई थी। स्वजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला।

प्रेम विवाह से लड़की के स्‍वजन थे नाराज
25 सितंबर को स्वजनों को पता चला कि शिवानी ने जगदीशपुर गांव के प्रिंस कुमार के साथ शादी कर ली है। इस बीच स्वजन ने अपने स्वजातीय लड़के साथ शिवानी का रिश्ता पक्का कर लिया था। विवाह की जानकारी के बाद युवती के स्वजन रिश्ता तोड़वा कर शिवानी को घर ले आए। इसके बाद शिवानी एवं उसके स्वजन में काफी विवाद हुआ। उसके भाई साहिल ने बहुत समझाया और मांग में सिंदूर नहीं लगाने की चेतावनी दी, लेकिन बहन ने भाई की एक न सुनी और आवेश में आकर सोमवार की रात्रि नौ बजे साहिल ने शिवानी की कनपटी में गोली मार दी। थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि एक आरोपित अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपित घर से फरार हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!