प्लेन में यात्री ने बच्चे को दिया Rubik’s Cube हल करने का चैलेंज, पलक झपकाते ही कर दिय सॉल्व..
कभी न कभी आपने रूबिक्स क्यूब तो जरूर देखा होगा. ये एक रंगीन क्यूब होता है जिसमें अलग-अलग रंग के कई चौकौर खाने होते हैं. चैलेंज ये होता है कि कम वक्त में एक रंग के खानों को क्यूब (Rubik’s Cube) के एक साइड पर सेट कर दिया जाए जिससे सारे साइड एक समान रंगों से भर जाएं. देखने में ये भले ही आसान लगे पर होता बहुत मुश्किल है. मगर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Kid solve Rubik’s cube in plane video) हो रहा है जिसमें एक बच्चा कमाल के तरीके से इस रूबिक्स क्यूब को हल करता नजर आ रहा है.
विज्ञापन
ट्विटर अकाउंट @InterestingPot पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बच्चा रूबिक्स क्यूब (Rubik’s cube solving in plane video) के साथ प्लेन के अंदर नजर आ रहा है. बच्चों के लिए इस क्यूब को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे सोचने की शक्ति बढ़ती है और बच्चे रीज़निंग करना सीखते हैं.
प्लेन में बच्चे ने सेट कर दिया रूबिक्स क्यूब
वीडियो में बच्चा प्लेन के अंदर है और उसे सारे यात्री घेरकर खड़े हुए हैं. सब ने अपना कैमरा उसकी ओर घुमाया हुआ है. बच्च के हाथ में एक रूबिक्स क्यूब है जिसे वो कुछ ही सेकेंड में सेट करता नजर आ रहा है. जब वो पहली बार सेट कर लेता है तो सब हैरान हो जाते हैं. फिर एक शख्स अपने हाथों में उस क्यूब को लेता है और इसे कई बार विपरीत दिशा में घूमा देता है. इस तरह वो बच्चे को फिर से क्यूब सेट करने का चैलेंज देता है. बच्चा क्यूब को इधर-उधर घुमाकर देखता है और फिर पलक झपकते ही उसे सेट कर देता है. ये देखकर ते ही लोग तालियां बजाने लगते हैं.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आजकल यूट्यूब वीडियो पर क्यूब को सेट करने की कला सिखाई जा रही है. एक ने कहा कि वो बच्चे की तेज रफ्तार से घूमती उंगलियों को देखकर काफी हैरान था. एक ने कहा कि रूबिक्स क्यूब को सॉल्व करना टैलेंट नहीं, स्किल होता है.