विकलांग शख्स की बोलिंग के मुरीद हुए IAS अधिकारी,कहा- ‘अभ्यास से ‘अक्षमता’ को क्षमता में बदला जा सकता है..
.धिकारी संजय कुमार (Sanjay Kumar IAS) अक्सर ट्विटर पर अजबगजब चीजें ट्वीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक विकलांग व्यक्ति (Handicap man playing cricket video) की इच्छाशक्ति और उसकी बोलिंग के वो मुरीद हो चुके हैं. आप तो जानते ही होंगे कि क्रिकेट में बोलिंग यानी गेंदबाजी करना आसान काम नहीं होता है. बॉल को इस तरह फेंका जाए जिससे बल्लेबाज उससे रन ना बटोर पाए. बड़े से बड़े गेंदबाजों के ओवर बेकार चले जाते हैं जब बल्लेबाज उनकी गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचा देते हैं. मगर जब आप वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति को देखेंगे तो आप भी उसके फैन बन जाएंगे और तारीफ करने से नहीं थकेंगे.
क्रिकेट खेलता नजर आया बच्चा
वीडियो के साथ संजय कुमार ने लिखा- “निरंतर अभ्यास और इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी ‘अक्षमता’ को आश्चर्यजनक ‘क्षमता’ में बदल सकता है…!” इसमें एक व्यक्ति हो जो किसी लोकर क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंदबाजी (handicap man inspiration video) करना नजर आ रहा है पर वो विकलांग है. उसके हाथों में समस्या है. पहली बार में जब आप उस व्यक्ति को देखेंगे तो शायद भूल से ये सोच लें कि ऐसे हाथ के साथ वो गेंदबाजी कैसे करेगा! पर जब वो शख्स बोलिंग करता है, तो उसकी बॉल डिलिवरी का कोई मुकाबला ही नहीं है. उसकी कमाल की बोलिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है.
वीडियो पर लोगों ने की टिप्पणी
इस वीडियो को 2 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने उसे शुभकामनाएं दीं और देवी मां से उसके लिए प्रार्थना की. वहीं एक ने संजय कुमार की लिखी बात पर सहमति जताई. एक ने वीडियो को कोट ट्वीट करते हुए लिखा- “के बच्चों, लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करें, उन्हें प्रोत्साहित करें.”