त्योहारों पर यूपी-बिहार जाने वालों के लिए रेलवे ने सफर को बनाया और आसान,अब चलेगी फेस्टिवल ट्रेन…
पटना।।
अगर आप भी त्योाहारी सीजन में ट्रेन से कहीं आने-जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अब अहमदाबाद से पटना और पटना से नडियाद तक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी।
रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से पटना तथा वापसी दिशा में पटना से नडियाद तक विशेष किराए पर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- ट्रेन संख्या 09463 अहमदाबाद-पटना तथा ट्रेन ट्रेन संख्या 09464 पटना-नडियाद सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09463 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार 25 अक्टूबर को अहमदाबाद से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09464 पटना-नडियाद सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 27 अक्टूबर को पटना से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे नडियाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में छायापुरी, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज और पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 09463 की बुकिंग 24 अक्टूबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
रेलवे आरक्षण केंद्र 26 अक्टूबर को एक शिफ्ट में ही खुलेंगे
वडोदरा। पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा डिवीजन के रेलवे आरक्षण केंद्र नव वर्ष के पर्व पर 26 अक्टूबर को एक शिफ्ट में ही खुलेंगे। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वडोदरा मंडल के अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा स्टेशन, वड़ोदरा-पद्मावती, प्रतापनगर, आणंद, नडियाद, गोधरा समेत मंडल के सभी स्टेशनों पर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र नव वर्ष के पर्व पर 26 अक्टूबर को एक शिफ्ट में प्रातः 8:00 से दोपहर 14:00 बजे तक ही खुलेंगे।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेल आरक्षण से संबंधित कार्य के लिए स्टेशनों पर जाने वाले व्यक्ति उक्त समय परिवर्तन को ध्यान में रखें। यह व्यवस्था सिर्फ एक दिन (26 अक्टूबर ) के लिए ही रहेगी।