Monday, November 25, 2024
Vaishali

अस्पताल में DM का औचक निरीक्षण,डॉक्टर्स मिले गायब, कहा- पर्सनल नंबर पर कॉल कर ड्यूटी पर नहीं बुलाना है..

 

Nawada DM Udita Singh: नवादा: बिहार के  नवादा में छोटी दीपावली (Diwali 2022) के दिन अचानक जिलाधिकारी उदिता सिंह (Nawada DM) के रविवार रात सदर अस्पताल पहुंचने से डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम के आने का सूचना मिली तभी आनन-फानन में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन वहां प्रकट हो गए. इस दौरान डीएम ने अधिकारी के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई चिकित्सक नहीं थे. डीएम ने सभी पर एक्शन लेने की बात कही है.

अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा

 

डीएम उदिता सिंह ने रात में तैनात डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. मरीजों का हाल-चाल जाना. मरीजों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त की. अस्पताल के वार्डों में घूम-घूम कर साफ सफाई, बेडशीट, मशीन, दवा की उपलब्धता एवं वितरण, सहित अन्य जांच की. दिवाली के लेकर भी अस्पताल में नवजात शिशु को बधाई दी.

महिला वार्ड में पुरुषों की नो एंट्री

बता दें कि नवादा डीएम उदिता सिंह सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती और डीडीसी के साथ अचानक सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं थीं. महिला वार्ड में डीएम ने सख्त आदेश दी है कि कोई भी पुरुष इस वार्ड में प्रवेश नहीं करेंगे. पूछा कि कौन डॉक्टर ड्यूटी पर आए हैं? जो उपस्थित नहीं थे उनके लिए कंट्रोल रूम से सीधा लैंडलाइन नंबर पर संपर्क करने और डॉक्टर से बातचीत करने की बात कही.

डॉ को पर्सनल नंबर पर कॉल करके बुलाना हमारा काम नहीं

डीएम ने कहा कि अगर तीन रिंग में डॉक्टर या कोई कर्मी फोन नहीं उठाते हैं तो मतलब कि वह ड्यूटी पर नहीं हैं. सीधा उनकी ड्यूटी रद्द की जाए. डॉक्टर के पर्सनल नंबर पर फोन कर ड्यूटी पर आने की जानकारी नहीं लेना है. जो लोग ड्यूटी में थोड़ी भी लापरवाही करेंगे उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीएम ने यह भी आदेश दिया कि दीपावली छठ पूजा है. सभी डॉक्टर अपने समय पर अस्पताल जरूर पहुंचे.

डीएम ने महिला वार्ड में नवजात शिशु को दी बधाई

डीएम उदिता सिंह ने अस्पताल में हुए छह नवजात शिशु और उनके माता-पिता को भी दीपावली पर्व की बहुत बधाई दी है. अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी दीपावली के दिन डीएम ने बातचीत की. सभी लोगों को बधाई दी.

डीएम को मिली थी डॉ के नहीं होने की सूचना

अस्पताल के सूत्र बताते हैं कि डीएम को ये जानकारी मिली थी कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. इसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. डीएम सूचना के आधार पर तुरंत नवादा के सदर अस्पताल पहुंची और पूरी तरह डॉक्टर की रूटीन रजिस्टर की जांच की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!