इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर जांच के लिए कॉलेज पहुंचा नटवरलाल, एक गलती ने भिजवाया जेल
कैमूर. कैमूर पुलिस ने एक फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये शातिर शख्स एएनएम कॉलेज भभुआ की जांच करने इनकम टैक्स का सीनियर इंस्पेक्टर बनकर पहुंचा था. भभुआ थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के एएनएम कॉलेज की जांच करने के दौरान सासाराम से तथाकथित इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार इंस्पेक्टर से जब पुलिसिया पूछताछ की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
विज्ञापन
पूछताछ में इंस्पेक्टर फर्जी निकाला जो इनकम टैक्स का सीनियर इंस्पेक्टर बन कर भभुआ एनएम कॉलेज की जांच करने भभुआ पहुंचा था. गिरफ्तार युवक रोहतास जिले के सासाराम का बताया जा रहा है. इस शख्स ने दो दिन पहले भी एएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन कर एडीएम बनते हुए धमकाया था. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है. आरोपी युवक आपने आप को इनकम टेक्स इंस्पेक्टर बताकर भभुआ के एनएम कॉलेज में जांच करने पहुंचा था लेकिन वहां के सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने उससे लेटर मांगा लेकिन फर्जी इंस्पेक्टर ने लेटर देने से इनकार किया.
उसने कहा कि मुझे रोहतास डीएम ने भभुआ एनएम कॉलेज के जांच के लिए रोहतास से कैमूर भेजा है जिसके बाद अस्पताल में कुछ अधिकारियों द्वारा पुष्टि की गई तो पता चला कि ऐसा कोई भी ऑफिसर कैमूर में नहीं भेजा गया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.