जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर गिरी गाज, पैसा लेकर गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ने का था आरोप..
किशनगंज. रिश्वतखोरी के आरोप में जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर गाज गिरी है. उन्हें पद से हटा दिया गया है. जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर अवैध गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ दिया था.
ट्रक चालक से मोटी रकम रिश्वत के तौर पर ली थी
बीना कुमारी ने ट्रक चालक से मोटी रकम रिश्वत के तौर पर ली थी. इस संबंध में डीएम के पास शिकायत पहुंची थी. डीएम ने अपने स्तर से जांच के बाद बीना कुमारी को पद से हटाने की की अनुशंसा कर दी. डीएम की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार ने बीना कुमारी को हटा दिया है. जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को तत्काल मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है.
गलगलिया थाना पुलिस को ट्रक छोड़ने का दिया था आदेश
मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि गलगलिया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 20/5/2022 को चेक पोस्ट पर गिट्टी लदा ट्रक संख्या rj 14gf/7730 को जब्त किया था, लेकिन उक्त ट्रक को 1 लाख 38 हजार रुपए लेकर उनके द्वारा छोड़ दिया गया था. सरकारी खजाने को चुना लगाते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने गलगलिया थाना पुलिस को ट्रक छोड़ने का आदेश दिया था.
शिकायत के बाद की गयी जांच
इसकी शिकायत ठाकुरगंज निवासी अभय कुमार ने डीएम श्रीकांत शास्त्री से की थी. आरोपों की जांच के बाद आरोप को सही पाया गया. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने खनन एवम भूतत्व विभाग से कार्रवाई की अनुसंशा की. किशनगंज में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी अधिकारी को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा गया है.
हरकत से बाज नहीं आ रहे भ्रष्ट अधिकारी
बिहार में आये दिन कोई न कोई अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा जा रहा है. इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. बीना कुमारी के भ्रष्ट होने की चर्चा उनके पदस्थापना काल से ही थी. लगातार उनकी शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी