Monday, November 25, 2024
Vaishali

शराब के नशे में 65 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, घर के बाहर चस्पाया पोस्टर, 20 धंधेबाज भी गिरफ्तार..

 

गोपालगंज: शराबबंदी वाले बिहार में उप चुनाव (Gopalganj By Elections) से पहले शराब की पार्टी करना कई लोगों को महंगा पड़ गया. गोपालगंज में उत्पाद टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब की पार्टी कर रहे 65 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़े गए शराबियों के घरके बाहर पोस्टर भी चस्पा दिए. इसके अलावा पुलिस ने 20 शराब धंधेबाजों को भी पकड़ा है.

शराबियों के घरों के बाहर चस्पाया पोस्टर

 

शराबबंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया. न्यायालय की ओर से शराब के नशे में पकड़े गए लोगों को पांच हजार रुपये का जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. छोड़े गए लोगों के घर के बाहर उत्पाद टीम की ओर से वजाप्ते पोस्टर भी चिकपाए जा रहे ताकि लोग जान सकें कि ये शराबी हैं.

20 शराब धंधेबाजों को भी पकड़ा

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि संयुक्त मद्यनिषेध अभियान में 65 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया जबकि 20 शराब धंधेबाजों को शराब के साथ पकड़ा गया. कुल 85 लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा गया. बस और वाहनों में यूपी से आनेवाले लोगों की ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की जा रही है. पिछले दो महीने से लगातार इस तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं.

लगातार कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप

उत्पाद टीम की लगातार चल रही कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप है. उन्होंने बताया कि यह अभियान उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती बलथरी चेकपोस्ट, भठवा, बलथरी, सेराम, कटेया, भोरे, विजयीपुर के सीमावर्ती इलाकों में चलाया गया. वाहनों की जांच स्कैनर मशीन से स्कैनिंग कर की जा रही है तो गंडक नदी में नाव से पेट्रोलिंग कर निगरानी रखी जा रही.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!