तेज प्रताप ने बिहार में चिड़ियों के लिए चलाई खास मुहिम, बोले- इन्हें अब कोई कैद नहीं कर सकता..
पटना। महागठबंधन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री का जिम्मा संभालते ही तेज प्रताप यादव लगातार एक्टिव दिख रहे हैं। पौधारोपण से लेकर विभाग से जुड़े अन्य कामों में तेजी लाने के लिए वो प्रयासरत हैं। उन्होंने पिंजरे में कैद चिड़ियों के लिए विशेष अभियान चला रखा है।
बिहार की हर चिड़िया होगी आजाद
प्रदेश की हर चिड़िया आजाद होगी। अब उसे कोई कैद नहीं कर सकता है। राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग इसके लिए लगातार अभियान चला रहा है। पर्यावरण स्वच्छ बनाने के लिए चिड़ियों को आजाद करना बहुत जरूरी है। ये बातें मंगलवार को राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अरण्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। यहां पर 53 नवनियुक्त लिपिक कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने नवनियुक्त लिपिक कर्मियों से कहा था कि आपका मंत्री कोई बुढ़ा व्यक्ति नहीं है। मैं नौजवान हूं और नौजवानों के मिलकर काम करना है और बिहार का विकास करना है।
फूल नहीं, पौधे से अधिकारी करें स्वागत
समारोह के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिथियों का स्वागत फूल से नहीं, बल्कि पौधे से करना चाहिए। फूल तोड़ना ठीक नहीं। पौधा देने से कहीं न कहीं उसे लगाया जाएगा और आपकी याद हमेशा बनी रहेगी। मंत्री ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।
पौधारोपण के लिए कर रहे जागरूक
मंत्री पद संभालने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार लोगों को पौधारोपण को लेकर जागरूक कर रहे हैं। आए दिन वो अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के जरिए पौधारोपण का महत्व बताते दिखे जाते हैं। पिछले दिनों मंत्री तेज प्रताप खुद सड़कों पर उतरे थे और जिन दुकानों में चिड़ियों को कैद कर बेचा जा रहा था उन्हें मुक्त कराया था।