Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया व बगहा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

 

Muzaffarpur news

मुजफ्फरपुर। आगामी त्योहारों के अवसर पर भीड़ को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल ने सोमवार को फिर 12 पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया। इससे पहले 46 पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें कुल 500 फेरे लगाएंगीं। 04052 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04051 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को सहरसा से 19:00 बजे खुलकर अगले दिन 20:10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

 

आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल
04054 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 22 एवं 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04053 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 23 एवं 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलकर अगले दिन 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । 04082 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 एवं 23 अक्टूबर को देहरादून से 17:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी । 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल 22 एवं 27 अक्टूबर को अमृतसर से 08:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल 23 एवं 28 अक्टूबर को कटिहार से 20:00 बजे खुलकर अगले दिन 04:30 बजे अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी ।

छठ पूजा पर घर जाना चाह रहे तो मिलेंगी 8 पूजा स्पेशल
समस्तीपुर। पर्व-त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। छठ पूजा को लेकर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर जंक्शन होकर 8 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें दिल्ली-दरभंगा के बीच 4, आनंद विहार-सहरसा और अमृतसर-कटिहार के बीच 2-2 पूजा स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसके अलावा समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन होकर एक जोड़ी देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी। इस ट्रेन के परिचालन से समस्तीपुर के यात्रियों को भी विशेष लाभ मिलेगा। विदित हो कि पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सभी रेल मंडल में पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 12 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन सभी 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 500 फेरे लगाएं जाएंगे। जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध हो सकेगा।

दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल
ट्रेन संख्या 04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 22 व 28 अक्टूबर को दिल्ली से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04003 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 23 व 29 अक्टूबर को दरभंगा से संध्या 06.20 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 07.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और दिल्ली के बीच समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल
ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04051 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को सहरसा से संध्या 07.00 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

समस्तीपुर होकर परिचालित होगी अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर स्पेशल का परिचालन 22 एवं 27 अक्टूबर को अमृतसर से और 23 एवं 28 अक्टूबर को कटिहार से दो फेरों के लिए किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन 27 एवं 27 अक्टूबर को अमृतसर से सुबह 08.10 बजे खुलकर जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, सरहिन्द, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया होकर कटिहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 28 अक्टूबर को कटिहार से खुलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए अमृतसर पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!