Thursday, November 28, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:कल्याणपुर व उजियारपुर थाना क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसों में दो की मौत,एक गंभीर रूप से जख्मी..

 

समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर व उजियारपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। कल्याणपुर में सोमवार सुबह वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई जबकि उजियारपुर में रविवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में जटमलपुर बाघमारा पुल के समीप सोमवार सुबह वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तो सवार दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मो. मुतुर रहमान के 45 वर्षीय पुत्र मो अखलाक अहमद के रूप में पहचान हुई है जबकि जख्मी की वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही सुखपुर गांव निवासी मो. नुरुल होदा के पुत्र मो. निजामुद्दीन के रूप में पहचान हुई है।

परिजनों ने बताया कि अखलाक सुखपुर गांव निवासी मो. निजामुद्दीन के साथ बाइक से दरभंगा जा रहा था। उसी दौरान जटमलपुर बाघमारा पुल के समीप दरभंगा की ओर से तेज गति से समस्तीपुर की ओर जा रहे वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया। इससे अखलाक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही निजामुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के शव एवं जख्मी मो. निजामुद्दीन को इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया। जहां से जख्मी की गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना पर थाना के एसआई राहुल कुमार, एएसआई रविशंकर पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचें और जायजा लेने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मृतक के परिजन सीएससी पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन केआवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी।

इधर, उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में उजियारपुर-समस्तीपुर मार्ग में ट्रैक्टर की ठोकर से किशोर की मौत हो गयी। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया। हालांकि जाम के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने लोगों का समझा कर जाम हटवाया। मृतक की पहचान बेलारी गांव के वार्ड 11 निवासी स्वर्गीय जामुन पासवान के 10 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम चार बजे अपराह्न में रौशन अपनी मां से मिलने खेत पर जा रहा था। उसी क्रम में ट्रैक्टर ने उसे चपेट में लेकर ठोकर मार दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद लोग उसे इलाज के लिए समस्तीपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां देखने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लगभग 6 बजे शाम में में आक्रोशित परिजनों ने बेलारी पुल के पास लाश रखकर यातायात ठप कर परिजन को पारिवारिक लाभ देने व ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर शांत किया। इस दौरान रात लगभग 8 बजे बीडीओ से मुआवजा की राशि दिलवाने का आश्वासन दिलाया। जाम हटने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हादसा से संबंधित आवेदन नहीं मिला है। मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!