नीतीश कुमार बोले- अब हम समाजवादियों के साथ, जिंदगी में कभी बीजेपी संग नहीं जाएंगे..
समस्तीपुर।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वे अब कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि अब वे समाजवादियों के साथ हैं। जिंदगी में कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। बीजेपी अब अटल-आडवाणी वाली पार्टी नहीं रह गई है। समाजवादियों के साथ रहकर बिहार और देश का विकास करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में इंजीनीयरिंग कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में ये बातें कहीं। सीएम नीतीश ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सरीखे नेता थे। ये सभी खूब काम करते थे। मगर अभी के बीजेपी नेता काम से ज्यादा प्रचार करते हैं। अब अटल-आडवाणी वाली बीजेपी नहीं रही है।
सीएम नीतीश ने कहा कि इससे पहले जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब केंद्र की मोदी सरकार ने लालू यादव पर झूठे आरोप लगाए थे। मगर उस मामले में कुछ नहीं हुआ। अब फिर से महागठबंधन सत्ता में है, तो लालू को फंसाने की साजिश की जा रही है।