समस्तीपुर:एनएच-122 बी निर्माण काे लेकर लाेगाें ने रोड पर जमा पानी में अर्धनग्न बैठ किया प्रदर्शन..
समस्तीपुर.
बछवाड़ा-हाजीपुर एन एच-122 बी सड़क के निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी सड़क जाम आंदोलन जारी रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर जमा हुए पानी में अर्धनग्न अवस्था में बैठकर प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व सुजीत कुमार भगत एवं अविनाश कुमार झा संयुक्त रुप से कर रहे हैं। सड़क जाम होने से सड़क पर यातयात बाधित है। इस कारण बड़ी वाहन सड़क किनारे खड़ी है। छोटे वाहन चालक दूसरे सड़कों से किसी प्रकार गंतव्य को जाते हैं। सड़क जाम आंदोलन के दौरान एंबुलेंस,स्कूल वाहन एवं अन्य जरुरी वाहन को आने जाने दिया जा रहा है। आंदोलनकारियों को आम लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए कोई अधिकारी के नहीं आने से लोगों में गुस्सा है।
लोग स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि को कोस रहे हैं। हालांकि आंदोलनकारियो से स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने वार्ता करने की कोशिश की थी, लेकिन बेनतीजा रहा। आंदोलनकारी किसी वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। प्रदर्शनकारी सुजीत कुमार भगत ने बताया कि अगर कोई ठोस पहल नहीं होती है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं अस्पताल के डाक्टर की टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारियों का स्वास्थ्य जांच किया तथा आवश्यक दवा भी मुहैया कराई। शाम तक प्रदर्शन जारी था। मौके पर अविनाश कुमार झा,राम मोहन राय,मुकेश कुमार,सुजीत भगत,संतोष कुमार आदि थे।
मंजूरी मिलने बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से लोगों में गुस्सा
राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। जो बछवाड़ा प्रखंड के मुरलीटोल से हाजीपुर तक राष्ट्रीय उच्च पथ 122 बी के नाम से जाना जाता है। केंद्रीय मंत्रालय ने इसके लिए 624.43 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। बछवाड़ा मुरलीटोल से हाजीपुर तक निर्माण होने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल दूरी 77 किलोमीटर है। इस सड़क को महनार से मुरली टोल तक चौड़ा कर टू लेन बनाया जाएगा। इसे हार्ड कंक्रीट सीमेंट से बनाने की योजना है। बाढ़ प्रभावित इलाका होने के चलते सरकार 42 किलोमीटर तक हार्ड कंक्रीट सीमेंट का इस्तेमाल करेगी। टेंडर हो गया है। लेकिन सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से लोगों में गुस्सा है।