समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के स्टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया का होगा विकास..
समस्तीपुर।
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर यात्री सुविधा का विस्तार होगा। स्टेशनों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए इस खंड के मुक्तापुर, किशनपुर, हायाघाट व थलवारा स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा। जिस पर रेलवे का करीब दो करोड़ रुपए खर्च होगा। इसको लेकर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने कार्ययोजना बनाई है।
इसी वित्तीय वर्ष से इस पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि रेलवे मुख्यालय ने इस पर मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर पहले सिंगल लाइन वाली रूट थी। इस खंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसको देखते हुए सरकुलेटिंग एरिया का विकास भी किया जाएगा। जिससे रेलवे यात्रियों के अलावा कारोबारी को भी लाभ मिलेगा। समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर- जयनगर रेलखंड के जयनगर, मधुबनी, सकरी, लहेरियासराय व सीतामढ़ी स्टेशन के पुराने फस्ट क्लास वेटिंग रूप का जीर्णोद्धार होगा। इसको लेकर भी रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है। इस योजना पर तीन करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। नये फस्ट क्लास वेटिंग रूप में नई कुर्सी के उत्तम लाइन आदि की व्यवस्था होगी।