बिहार के इस थाने से छोड़ा बालू माफिया का ट्रैक्टर, सीसीटीवी ने खोला घूस लेने का राज; SHO समेत 3 निलंबित..
पटना।
बिहार के नवादा में बालू माफिया से सांठ गांठ में पुलिस वालों ने थाने में जब्त ट्रैक्टर को छोड़ दिया। मामला उजागर होने के बाद इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरी है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह समेत नगर थाने के तीन पुलिस अफसरों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है। इनके ऊपर रिश्वत लेकर बालू लदा जब्त ट्रैक्टर अवैध तरीके से नगर थाना परिसर से छोड़ देने के आरोप है। नवादा के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने आरोपों की पुष्टि के बाद बुधवार को इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसकी अधिसूचना देर शाम जारी कर दी गयी। अन्य निलंबित अफसरों में नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) रामानंद यादव व थाना लेखक पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) रघुवीर सहनी शामिल हैं।
मुंशी ने छोड़ी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को एएसआई रामानंद यादव द्वारा शहर से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया था। आरोप है कि कुछ घंटे थाना में रखकर ट्रैक्टर को 10 अक्टूबर की शाम को ही नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की सहमति से थाना लेखक पदाधिकारी एएसआई रघुवीर सहनी द्वारा अवैध तरीके से छोड़ दिया गया। जबकि बालू को थाना परिसर में ही अनलोड कर दिया गया। घटना की जानकारी एसपी को 11 अक्टूबर की शाम मिली। सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद व नगर सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद की टीम द्वारा मामले की जांच करायी गयी। जांच में सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर इन्हें दोषी पाया गया। बुधवार को समर्पित रिपोर्ट के आधार पर एसपी द्वारा कार्रवाई की गयी। बता दें कि पिछले एक महीने में बालू के धंधे में मिलीभगत के आरोप में एसपी द्वारा की गयी यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।