करवा चौथ:सुहागिनों ने पति की लंबी आयु के लिए रखा निर्जला उपवास
समस्तीपुर ।
पति की लंबी व स्वस्थ आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखा। इसको लेकर व्रती महिलाओं ने सुबह से निर्जला रहकर पूजा-अर्चना कर पति के लंबी आयु की कामना की। वहीं शाम को पंडित जी के आने के बाद सभी ने समूह में माता करवा की कथा सुनकर श्रद्धापूर्वक माता करवा से अपने पति की लंबी आयु के लिए वरदान मांगा।
बताया जाता है कि मुख्य रूप से पंजाबी समाज में होने वाले इस पर्व को अब समाज की दूसरी सुहागिन महिलाएं भी कर रही है। वे भी दिनभर निर्जला रहकर शाम को कथा सुनी। वहीं सभी व्रती महिलाओं ने रात में चांद निकलने के बाद चलनी में दीया रखकर उसे देखा व उसके बाद अपने पति को देखकर उनकी पूजा की। चंद्रमा को भगवान ब्रह्मा का रूप माना जाता है जिसे लंबी आयु का वरदान प्राप्त है। चांद में सुंदरता, शीतलता, प्रेम, प्रसिद्धि व लंबी आयु जैसे गुण पाए जाते हैं। इसलिए करवा चौथ के दौरान व्रती महिलाएं चांद को देखकर ये कामना करती है कि ये सभी गुण उनके पति में आ जाएं। इसी मान्यता के अनुसार व्रतियों ने चांद को देखकर उसकी पूजा व बाद में उसी चलनी से अपने पति की पूजा की। वहीं पति ने पानी पिलाकर व्रतियों का व्रत पूरा कराया।