लालबाबू राय हत्याकांड का खुलासा:चचेरी बहन ने करवाई थी हत्या,पति पसंद नहीं था,फिर भी भेजना चाहता
समस्तीपुर ।
पति पंसद नहीं था। बावजूद चचेरा भाई उसे ससुराल भेजना चाहता था। पहले अपने पति को रास्ते से हटाना चाहा वह बच गया तो भाई को ही बाहनोई के साथ मिलकर हत्या करवा दी। दुर्गा पूजा के दौरान कल्याणपुर थाने के बाकीपुर गांव में हुए किसान लाल बाबू राय हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया तो सभी दांतो तले अंगुली दबा रहे थे। लाल बाबू की हत्या उसकी चचेरी बहन ने बहनोई और बदमाशों के साथ मिलकर कराई। पुलिस ने मृतक की चचेरी बहन प्रियंका कुमारी, बहनोई अमित कुमार व बदमाश अभिनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से हत्या मे प्रयुक्त हथियार व गोली के अलावा घटना प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।
संवाददाता सम्मेल के दौरान गुरूवार को हृदयकांत ने बताया कि लाल बाबू की चचेरी बहन प्रियंका की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन वह अपना अपना ससुराल नहीं जाना चाहती थी। जबकि उसका चचेरा भाई उेस ससुराल भेजने के प्रयास में लगा था। उसने बिदागरी का तिथि भी तय कर दिया था। जिससे नाराज प्रियंका ने पहले अपने पति को रास्ते हटनावा चाहा। लेकिन बदमाशों को इसमें सफलता नहीं मिली तो उसने अपने चचेरे भाई को ही रास्ते से हटाने का फैसला लिया। 5 अक्टूबर को बिदागरी की तिथि भी तय कर रखी थी। जिसको देखते हुए प्रियंका ने लाल के बहनोई अमित के साथ मिलकर लाल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अमित कुमार राय एवं अभिनन्दन कुमार ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकर करते हुए बताया है कि प्रियंका कुमारी अपने पति विजय कुमार के साथ रहना नहीं चाहती थी और न ही अपने ससुराल जाना चाहती थी, जिस कारण प्रियंका कुमारी के कहने पर उसके पति की हत्या कराने की साजिश रची। अमित कुमार राय, अभिनन्दन कुमार मिलकर प्रियंका कुमारी के पति की हत्या करने के लिए बाहर का शुटर तक बुलवाया। अभिनन्दन कुमार मुंगेर मोटर साईकिल से जाकर हथियार व गोली लाया। एसपी ने बताया कि मृतक लालबाबू चाहता था कि प्रियंका कुमारी अपने ससुराल जाए, जिसके लिए प्रयासरत था।
शुटर प्रियंका कुमारी के पति की हत्या में विफल रहे। इसी कारण लालबाबु कुमार राय को रास्ता से हटाने के उद्देश्य से प्रियंका कुमारी के कहने पर अमित कुमार राय व अभिनन्दन कुमार द्वारा बुलाये गये शुटर के साथ लालबाबू को घर पहुंचा। जहां से लाल को घर से बुलाया। लाल जब घर से बाहर निकला तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।