Monday, November 25, 2024
Patna

बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, बड़ी राहत देने जा रही बिजली कंपनी..

पटना : Smart Prepaid Meter : स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं को राहत देने की तैयारी में है बिजली कंपनी। इसके लिए कंपनी के सप्लाई कोड में परिवर्तन किया जा रहा है। कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के अनुसार नए और पुराने सभी श्रेणी के स्मार्ट प्री पेड मीटर उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

लोड बढ़ने से राशि भी हो जा रही अधिक
स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल अधिक रहने की शिकायत पर बिजली कंपनी ने पूरी स्थिति का आकलन कराया। पता चला कि लोड बढ़ने की वजह से बिजली बिल की राशि पहले की तुलना में काफी बढ़ जा रही है। होता यह है कि सभी बिजली उपभोक्ताओं ने तय किलोवाट का कनेक्शन लिया हुआ है। कोई दो किलोवाट तथा कोई तीन या चार किलोवाट का कनेक्शन लेता है। जब स्मार्ट प्री पेड मीटर की व्यवस्था नहीं थी तो यह बात नोटिस में नहीं आती थी। वहीं जब स्मार्ट प्री पेड की व्यवस्था शुरू हुई तो यह बिजली की खपत के हिसाब से लोड को जोड़ लेता है। लोड बढ़ने पर दंड शुल्क और प्रति यूनिट दर के बढ़ जाने से उपभोक्ता के बिल की राशि अधिक हो जाती है।  समस्या के समाधान को ले सप्लाई कोड संशोधित किया जा रहा

बिजली कंपनी द्वारा इस समस्या के समाधान को ले सप्लाई कोड संशोधित किया जा रहा। सप्लाई कोड संशोधित होने के बाद से अगले छह महीने तक लोड बढ़ने पर उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का दंड नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं को अपने स्तर से लोड बढ़ने के आंकड़े पर नजर रखना है। इसके बाद उन्हें अपना कनेक्शन लोड बढ़ाए जाने का आवेदन देना है। बिजली कंपनी संबंधित उपभोक्ता के लोड को भी बढ़ा देगी। बता दें कि स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल अधिक रहने की शिकायत काफी मिल रही थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!