Monday, November 25, 2024
Patna

पूर्णिया SP दयाशंकर पर हो रही थी कार्रवाई, तभी पहुंच गई खुशबू, बोलीं- साहब की ऐसी फजीहत,अब मैं कहां जाऊं..

पटना। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आय से अधिक संपत्ति होने पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच अभी चल रही है। उनके आवास, कार्यालय सहित अन्‍य जगहों पर जांच हुई। जिस समय एसपी दयाशंकर के आवास व कार्यालय में कार्रवाई हो रही थी, उस समय वहां खुशबू पहुंच गई। वह अपनी एक फ‍र‍ियाद लेकर मिलने पहुंची थी। लेकिन वहां की स्थिति देख वह भौंचक रह गई। बोली- हम अब कहां जाएं। आए तो थे पुलिस अधिकारी के पास न्‍याय की मांग के लिए। लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि उसे वापस लौटना पड़ा। 

खूशबू कुमारी का मायका वैशाली जिले के हाजीपुर में है। उसकी शादी चार वर्ष पूर्व धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा घाट निवासी सोनू सिंह के साथ हुई है। शादी को चार साल बीत गए हैं, लेकिन बतौर खूशबू दहेज के लिए उनके पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं। हाल में पति ने शहर में किराए के मकान में उसको लेकर आया, लेकिन डिमांड पूरी नहीं होने के कारण यहां भी उसके साथ मारपीट की जा रही है और अब घर से निकाल दिया है। खूशबू गत चार दिनों से कभी सहायक खजांची हाट थाना तो कभी महिला थाना की चक्कर काट रही थी। उसकी फरियाद कहीं नहीं सुनी गई।

थक-हार कर आसपास के शुभेच्छुओं की सलाह पर मंगलवार को सुबह वह पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी। सुबह दस बजे के करीब अपने एक रिश्तेदार महिला के साथ-साथ येन-केन प्रकारेण वहां तक पहुंची खूशबू वहां का नजारा देख भौचक थी। खुशबू मीडिया कर्मियों के पास पहुंच गई और एसपी से मिलाने की गुहार लगाने लगी। इस पर जब उसे यह पता चला कि आज खुद एसपी साहब ही मुसीबत में है तो वह काफी उदास हो गई। दरअसल जिस वक्त खुशबू वहां पहुंची थी, उस समय आर्थिक अपराध इकाई की टीम एसपी आवास में छापेमारी कर रही थी। यह देख खुशबू बस इतना बोली कि अब किसको अपना फरियाद सुनाउंगी। बहरहाल साहब की फजीहत देख वह बैरंग लौट गई…।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!