समस्तीपुर: प्रेम-प्रसंग में हुई थी भाजपा नेता के पुत्र संदीप की हत्या..
समस्तीपुर/वारिसनगर। वारिसनगर प्रखंड के हजपुरवा गांव निवासी भाजपा नेता पलटन राम के पुत्र संदीप की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इसका खुलासा किया है। विदित हो कि इस मामले में रविवार को ही पुलिस ने मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की थी। हालांकि एसपी हृदयकांत के आदेश पर डीएसपी मो. सेहबान हबीब फकरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। इसमें थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दारोगा राजू कुमार, सजंय कुमार, तकनीकी कोषांग के प्रभारी अनिल कुमार, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे।
इस मामले में मृतक की पत्नी ममता कुमारी ने हजपुरवा के मो. मुर्शीद व दिलीप कुमार राय को आरोपित किया था। जांच में जुटी एसआईटी ने तकनीकी जांच के क्रम में मृतक संदीप की मोबाइल का सीडीआर निकाल कर जांच की। इसमें पुलिस को पता लगा कि घटना के दिन 2 बजे के बाद छह बार एक ही नंबर पर बात हुई है। उक्त नंबर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मंजिल मुबारक गांव के मो कुदूस के पुत्र मो. जाहिद का था। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसनें बताया कि मो. नौशाद का पुत्र उससे मोबाइल मांग कर ले गया था।
जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि गांव के मो. शकील की बहन के साथ संदीप का अवैध सबंध था। जिस कारण साजिश के तहत मो. जाहिद के नाम से नया सिम एक अक्टूबर को लेने के बाद उसी से घटना के दिन शकील ने बात कर संदीप को बुलाया। उसके बाद गाछी में खोन पीने के बाद संदीप को परतापुर के मन्नू की बाइक से ले जाकर हत्या करने के बाद शव कुसैया बसबिट्टी में फेंक दिया गया। मृतक की बाइक को मो. आलम की बसबिट्टी में छिपा दी गयी थी। आरोपी के बताये गये निशानदेही पर मृतक की बाइक, मोबाइल, प्रयुक्त की गई कत्ता व चप्पल बरामद की गई।