बिहार के कैमूर में मां ने एक-एक कर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंका, बाद में खुद भी कूदी, सबकी मौत.
कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतेरिया गांव में एक मां ने अपने तीन बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंक दिया. इसके बाद खुद भी कूद गई. कुएं के पानी में डूबने से सबकी मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की है. घटना के पीछे घरेलू विवाद कारण बताया जा रहा है. सोमवार की सुबह घर से बच्चे और महिला को गायब देख परिवार वालों ने खोजबीन की तब दिखा कि कुएं में चप्पल तैर रहा है.
इधर, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव को कुएं से बाहर निकालकर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया की. पोस्टमार्टम के लिए सभी चारों शवों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा. वहीं पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक महिला रिंकी देवी के पिता ने कहा कि उन्हें पहले से किसी भी विवाद की जानकारी नहीं है. दामाद भी अच्छा व्यवहार करता था. कैसे घटना हुई समझ में नहीं आ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया घरेलू विवाद
घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया ने बताया कि एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. सबकी मौत हो गई. इसके पहले घर में खोजबीन हुई तो पता चला कि वह गायब है. फिर कुएं में चप्पल तैरता हुआ दिखा तो पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों द्वारा घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस जांच कर रही है.
भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पतेरिया गांव की रहने वाली रिंकी देवी अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी थी. चारों की मौत हो गई है. आसपास के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. पति को हिरासत में लिया गया है. तीन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के थे. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.