Monday, November 25, 2024
Ajab Gajab NewsSamastipur

दलसिंहसराय:अनाथ युवती को मिली एक नई जिंदगी, पत्रकार दंपति ने अनाथ लड़की का किया कन्या दान.

दलसिंहसराय:समस्तीपुर।।विद्यापतिनगर। आधुनिकता के दौर में जहां मानवीय सरोकार व संवेदनशीलता पतन की ओर उन्मुख हो रही है वहीं एक समाजसेवी दंपति ने एक अनाथ लड़की की शादी धूम धाम से करवा कर उसे एक नई जिंदगी दी है। पेशे से पत्रकार पीएस लाला व उनकी पत्नी सोनी सिंह ने प्रखण्ड के मऊ गांव निवासी स्व. मदन सिंह की 19 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी की शादी की सभी रस्मों को पूरे विधि-विधान से सम्पन्न करवाया। विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मेहंदी, हल्दी, मण्डप, बारात की अगवानी, फेरे, कन्यादान आदि सभी रस्मों के साथ मांगलिक गीतों के बीच रीना की डोली बड़े ही धूमधाम के साथ विदा हुआ तो इस मांगलिक कार्य के गवाह बने सैंकड़ों ग्रामीणों की आंखें भर आई।

सभी ने मुक्तकंठ से पत्रकार दंपति के इस अविस्मरणीय कार्य को सराहा। 19 वर्षीया रीना कुमारी की मां का निधन उस वक्त हो गया था जब वो महज छह माह से भी कम की थीं। उसके निधन के महज 5 साल बाद पिता मदन सिंह भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो काल के गाल में समा गए। रीना की परवरिश दादी उषा देवी कर रही है। लेकिन नियति यह की उनका निधन भी 3 साल पहले हो गया। तब अन्य रिश्तेदारों के सानिध्य में रह कर जिंदगी बसर कर रही थी। हाथ पीले करने की बात आते ही रिश्तेदारों ने भी हाथ खड़े कर लिए।

फिर समाजसेवी दंपति ने अपने सामाजिक व मानवीय मूल्यों का निर्वहन करते हुए पहल कर रीना को स्वजातीय लड़का पसंद करवा कर जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत सिंगारपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार सिंह से उसकी शादी संपन्न करवाया। जहां आज के जमाने में लोग खुद को अपने परिवार तक ही सीमित रखते हैं ऐसे दौर में आदर्शवादिता की नई लकीर खींचने वाले समाजसेवी दंपति पीएस लाला व सोनी सिंह ने जहां अनाथ लड़की रीना कुमारी की शादी अपने खर्च से उत्सवी माहौल में कराई । वहीं बारात का भरपूर आदर-सत्कार किया। साथ ही विदाई में नवदंपति को घर बसाने के लिये आवश्यक सामग्री ( साड़ी, लड़का – लड़की का कपड़ा, श्रृंगार सामाग्री,जेवर, बर्तन आदि बतौर उपहार दिया। वहीं पीएस लाला व सोनी सिंह ने शादी में लड़की का कन्यादान भी किया।

शादी के लिए हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में बारात आई तो महिलाओं की टोली ने मांगलिक गीतों के बीच उनका स्वागत किया, पांच विद्वान पंडितों मनोज मिश्रा, सुबोध मिश्रा, अमरनाथ गिरि, दीपक गोस्वामी आदि ने पुरे विधि विधान के साथ विवाह संपन्न करवाया। निराश्रित बालिका का कन्यादान कर उसे एक नई जिंदगी देने वाले इस दंपति के सामाजिक कार्यों की चर्चा करते लोग नहीं थक रहे हैं। उधर समाजसेवी पीएस लाला व सोनी सिंह ने बताया कि सामाजिक व मानवीय मूल्यों का निर्वहन करते हुए हमने ये शुभ कार्य करवाएं है ताकि एक अनाथ लड़की का कोई ताउम्र सहारा बन सकें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!