समस्तीपुर हादसा:माेरवा में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत..
समस्तीपुर।हलई ओपी क्षेत्र के चकजलाल गांव के तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान प्रखंड की लरूआ पंचायत के वार्ड-1 निवासी मुकेश पासवान के पुत्र रौशन कुमार (8) के रूप में की गई है। बच्चा अपने माता-पिता के साथ ननिहाल चकजलाल गया था। बच्चा को ननिहाल में नाना-नानी के पास छोड़कर माता-पिता वापस लौट कर हैदराबाद अपने काम पर चले गए थे। दुर्गा पूजा के दौरान बच्चा अन्य साथियों के साथ तालाब के बगल में स्थित मंदिर में दुर्गा जी को देखने गया हुआ था। शौच करने के दौरान तालाब में पांव फिसल जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा बच्चे की खोज की जाने लगी, खोज के दौरान तालाब में बच्चे का शव को उपलाते देखकर उसे निकाल कर घटना की सूचना माता-पिता व हलई पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही माता-पिता घर वापस आ गए हैं।
हलई ओपीध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार परिजनों द्वारा मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया है। दुर्गा पूजा के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लरुआ पंचायत के मुखिया रानी कुमारी, पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह व गौरव कुमार सिंह ने घटना के प्रति शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग की है।