Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

रांची वनडे मैच के लिए आज से शुरू होगी टिकटों की बिक्री,जानें कहां मिलेंगे टिकट और क्या है रेट..

पटना।

भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होनेवाले दूसरे वनडे मैच के लिए टिकटों की  बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बिकेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा।

पेटीएम पर भी बुक कर सकते हैं टिकट

दर्शक पेएटीएम के एप से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट पेएटीएम एप,  पेटीएम इंसाइडर एप और वेब पोर्टल www.insider.in के मध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं।

आधार कार्ड लाना ना भूलें

टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही मिलेगा। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी  देना अनिवार्य होगा। टिकटों की दरें स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से अलग-अलग तय की गई हैं।

ये हैं टिकट दर
विंग ए
लोअर टियर – 1400
अपर टियर – 1100
विंग बी
लोअर टियर – 1900
अपर टियर – 1500
विंग सी
लोअर टियर – 1400
अपर टियर – 110
विंग डी
लोअर टियर – 1800
अपर टियर – 1700
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन)
प्रीमियम टेरेस – 2000
प्रेसीडेंट इनक्लोजर – 10,000 (विद हॉस्पिटालिटी)
हॉस्पिटालिटी बॉक्स – 5500 (विद हॉस्पिटालिटी)
कॉरपोरेट बॉक्स – 4500 (विद हॉस्पिटालिटी)
कॉरपोरेट लाउंज – 8000 (विद हॉस्पिटालिटी)
एमएस धौनी पवेलियन (साउथ पवेलियन)
लक्जरी पार्लर – 6000 (विद हॉस्पिटालिटी)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!