चंदौली में दिखा अद्भुत नजारा, गंगा नदी से आसमान में दिखी अनोखी लकीर,देखे.
चंदौली. यूपी के चंदौली जिले में शनिवार शाम लोगों को अजब नजारा दिखा . कहा गया है कि सरौली गांव के पास गंगा नदी में हलचल देखकर लोग हैरान हो गए. गंगा के पानी में हलचल के साथ आसमान से एक बड़ी सफेद लकीर भी दिखाई दी. इ से कैमरे में कैद करने के लिए लोगों में होड़ लगी रही. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आसमान में लकीर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
सरौली गंगा घाट पर शनिवार शाम चार बजे गंगा में हलचल दिखी . लोगों को लगा जैसे पानी में कोई बड़ी चीज गिरी हो, जो पानी से जुड़कर आसमान में काफी दूर तक एक सीधी सफेद लकीर की तरह बन गई. यह दृश्य पांच मिनट रहा. वहां वीडियो बनाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. देर शाम तक गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई. हर किसी के जेहन में एक ही सवाल, आखिर यह क्या था? हालांकि न्यूज 18 इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है.
तेज आवाज के बाद बनी यह आकृति
कुछ लोगों ने बताया कि जोर की आवाज के बाद यह लकीर दिखी . इसका वीडियो वायरल हो रहा है. ग्राम प्रधान अनिल यादव ने बताया कि उन्हें लोगों से ही इस तरह की सूचना मिली है. उन्होंने वीडियो देखा है. कहा गया है कि गंगा घाट पर यह घटनाक्रम हुआ. उसके बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएँ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई.