Bihar Weather update।पटना।बिहार में धूमधाम से मनाए जा रहे दुर्गा पूजा पर्व पर बारिश ने खलल डाल दी है। राजधानी पटना समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटना में आंधी की वजह से कई जगहों पर पूजा पंडाल के गेट सड़क पर आ गिरे। मौसम विभाग ने तात्कालिक येलो अलर्ट जारी करते हुए 12 जिलों में सोमवार शाम तक वज्रपात के साथ बरसात के आसार जताए हैं।
(Bihar Weather update)
पटना मौसम केंद्र के तात्कालिक अलर्ट के मुताबिक अगले कुछ घंटों के भीतर दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, अररिया, गया, किशनगंज, नवादा, लखीसराय, नालंदा, पटना, शेखपुरा और वैशाली जिले में वज्रपात और मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
(Bihar Weather update)
पटना में आंधी से पंडाल के गेट गिरे
राजधानी पटना में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया। डाकबंगला चौराहे के पास दुर्गा पूजा पंडाल का गेट आंधी की वजह से सड़क पर आ गिरा। इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन रोड पूरी तरह जाम हो गया। स्टेशन रोड पर भी पूडा पंडाल का गेट सड़क पर गिर गया।