Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

बिहार में पैथोलॉजी केंद्र अब नहीं वसूल पाएंगे मनमानी राशि, स्वास्थ्य विभाग ने इन 80 जांच के लिए रेट किये कर..

 

Bihar news: बिहार में इन दिनों बढ़ रहे डेंगू और मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में मरीजों की भीड़ लग रही है. स्वास्थ्य विभाग को राज्य के कई पैथोलॉजी लैब पर डेंगू मलेरिया और अन्य ब्लड संबंधित जांचों के लिए मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रोहतास के डीएम ने सभी जांचों के लिए नए रेट जारी कर दिये है.

नई सूची तत्काल प्रभाव से लागू
बता दें कि निजी पैथोलॉजी केंद्रों के द्वारा मनमाना राशि वसूले जाने की लगातर शिकायत मिलने के बाद रोहतास जिला प्रशासन ने अब ठोस कदम उठाया है. इसको लेकर जिले के सीएस डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बीते माह लैब संचालकों के साथ बैठक की गई थी. बैठक में जांच शुल्क को लेकर अहम फैसले लिए गए थे. ताकि मरीजों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. नई रेट सूची को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. सूची में कुल 80 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच को शामिल किया गया है.

अधिक शुल्क वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन ने कहा कि रेट का पैथॉलोजिकल जांच की गुणवत्ता से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है. जांच की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. इसके अलावे सूची में शामिल 80 प्रकार की सैंपल जांच से अधिक कीमत वसूलने वाले संचालकों पर कार्रवाई भी की जाएगी. सीएस ने कहा कि मानक के अनुरूप जांच नहीं करने वाले जांच केंद्र संचालकों का निबंधन भी रद्द किया जा सकता है.

सैंपल जांच का तय शुल्क सूची
ब्लड ग्रुप- 50 रुपये

प्लेटलेट काउंट- 150 रुपये

आरबीसी काउंट-100 रुपये

सीबीसी विथ प्लेटलेट काउंट- 300 रुपये

हेमोगलोबिन- 80 रुपये

टीसी- 100 रुपये

डीसी -100 रुपये

टीसी-डीसी आफ डब्लूबीसी -100 रुपये

ईएसआर -100 रुपये

Kunal Gupta
error: Content is protected !!