Monday, November 25, 2024
Vaishali

बिहार महिला क्रिकेट टीम की कमान बेगूसराय की हर्षिता को,चेन्नई में आयोजित होगा टूर्नामेंट..

 

बेगूसराय: बीसीसीआई (bcci) द्वारा चेन्नई में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बिहार टीम (Bihar cricket team) की घोषणा रविवार को की गयी, जिसमें बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज को बिहार महिला टीम का कप्तान बनाया गया. यह पहला अवसर होगा जब बेगूसराय से बिहार का पहला कप्तान बनने वाली पहली क्रिकेटर बनी, जो बेगूसराय जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है.

बधाईयों का लगा तांता
हर्षिता भारद्वाज को बधाई देते हुए मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि एक अक्तूबर से चेन्नई में आयोजित बीसीसीआइ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी, जिसमें बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के हासपुर गांव की रहने वाली हर्षिता भारद्वाज बिहार महिला अंडर -19 क्रिकेट टीम की कप्तान बनायी गयी. वीरेश ने बताया कि वह बेगूसराय जिले की पहली खिलाड़ी है, जो बिहार टीम का नेतृत्व करेगी.

28 सितंबर को पटना से रवाना होगी बिहार टीम
बिहार की टीम 28 सितंबर को पटना एयरपोर्ट से रवाना होगी. हर्षिता भारद्वाज को बिहार टीम के कप्तान बनने पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सचिव कृष्ण कन्हैया सिंह, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, राजीव रंजन कक्कू, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, रणवीर कुमार, सुनील सिंह, प्रेम रंजन पाठक, राम विनीत, मो शकील, रंजीत कुमार पासवान, मुकेश पप्पू ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!