पटना में बड़ा हादसा, ऑटो पर ताड़ का पेड़ गिरा; दो की मौत, ड्राइवर समेत 5 घायल..
पटना।
राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ-अनीसाबाद मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के आगे कूड़ा डंप यार्ड के पास ताड़ का पेड़ ऑटो पर गिर गया। इस हादसे में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चालक समेत पांच अन्य जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी जख्मी की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
मृतकों की पहचान विनोद कुमार सिंह, पिता परमानंद सिंह, मिर्जाबाड़ी कटिहार और 46 वर्षीय मोहम्मद अलाउद्दीन, जहानाबाद के रूप में की गई है। वर्तमान में वह फुलवारीशरीफ थाने के अलमीजान नगर में रहता था। विनोद सिंह एम्स में अपने भाई का इलाज कराने के लिए आया था। घटना के दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रहा। हादसे की सूचना पर पहुंचे फुलवारीशरीफ थानेदार एकरार अहमद ने बीच सड़क पर गिरे ताड़ के पेड़ को जेसीबी से हटवाया, तब जाकर परिचालन सामान्य हो सका। घायलों में अतिकुल रहमान, दानिश, फैजान एवं ऑटो चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कूड़ा डंप यार्ड में जेसीबी से कचरा उठाया जा रहा था। इसी दौरान ताड़ के पेड़ में जेसीबी किसी तरह सट गया और पेड़ वहां से गुजर रहे ऑटो पर गिर गया। फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास ने घटना पर दुख व्यक्त किया। पटना एम्स पहुंचकर मृतक परिवार से मिलकर परिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली राशि बीस हजार रुपये मृतक के परिजनों को दी। मौके पर भाकपा माले नेता साधु शरण, राजद नेता फूदेना रविदास, फुलवारी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे।