Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:ट्रक पर लदी 199 कार्टन में बंद 1761 लीटर विदेशी शराब जब्त..

 

समस्तीपुर।
नगर निकाय का चुनाव प्रचार अभियान सिंबल अलॉटमेंट के बाद जोर पकड़ रहा है। इस बीच ऐसे माहौल में स्थानीय शराब कारोबारियों ने हरियाणा से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप मंगवा डाली। सोमवार की सुबह एसपी आशीष भारती के निर्देश पर करीब 3:15 बजे गुप्त सूचना पर रोहतास पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में कैनाल रोड में जक्खी बीघा पुल के पास घेराबंदी करते हुए एक कंटेनर को धर दबोचा। उक्त कंटेनर हरियाणा नंबर की है। वाहन में देखने पर सबसे पहले तो लगा कि किसी के घर का कबाड़ फर्नीचर और सामान है। लेकिन उसके अंदर छिपाकर 199 कार्टून अंग्रेजी शराब ले जाए जा रहे थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि जीटी रोड होते हुए हरियाणा नंबर के एक कंटेनर में काफी मात्रा में विदेशी शराब ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जब्ती की गई।

शराब माफिया की तलाश जारी, भिवानी का तस्कर धराया

कबाड़ ढोने की आड़ में अवैध कारोबार
पुलिस को चकमा देने के लिए शराब के अवैध कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। इस बार उन्होंने घर के कबाड़ का इस्तेमाल किया ताकि सड़क पर जांच पड़ताल के दौरान लोगों को यह लगे कि किसी के घर का कबाड़ कहीं भेजा जा रहा है। कंटेनर को रोकने के दौरान पुलिस को भी एकबारगी कुछ ऐसा ही लगा, लेकिन सूचना पक्की थी। इसलिए कंटेनर की सघनता से जांच पड़ताल हुई तो माजरे साफ होते चले गए। कंटेनर में अंदर शराब के कार्टून छुपा कर रखे हुए थे।

जब्त मोबाइल से होगा शराब के अवैध कारोबार के नेटवर्क का खुलासा

आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करते छापेमारी किया गया। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कंटेनर वाहन से 199 कार्टून में बंद 6834 बोतल में कुल 1761.75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए हरियाणा के भिवानी स्थित मकान नंबर 29, नियर बस स्टैंड खनक निवासी 34 वर्षीय अजय कुमार नामक माफिया को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 3650 रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं।

शराब परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि अवैध व्यवसाय के लिए मंगाया गया था। इस धंधे में कई शराब माफिया संलिप्त हैं। एसपी ने बताया कि हुए खुलासे के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक शराब माफिया के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। फोन से हुए डील और शराब को कहां कहां अनलोड करना था तथा गिरफ्तार आरोपी किसके किसके संपर्क में रहा ऐसे बिंदुओं का खुलासा होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!